कैग की इस साल मार्च में जारी ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में एयर इंडिया की कुल बकाया राशि 31 मार्च, 2016 को 513.27 करोड़ रुपए पर थी। इसमें से 472.09 करोड़ रुपए वीवीआईपी उड़ानों के परिचालन और 41.18 करोड़ रुपए विदेश मंत्रालय के विभिन्न अभियानों पर खर्च हुए हैं। आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश बत्रा ने सूचना के अधिकार के तहत इस बारे में जानकारी मांगी थी। उन्हें जवाब में बताया गया कि 31 मार्च 2017 को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के अलावा विशेष मिशनों के लिए चार्टर्ड उड़ानों के परिचालन का एयर इंडिया का 451.74 करोड़ रुपए का बकाया है।