Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Air India को पिछले साल नहीं हुआ मुनाफा, 321 करोड़ रुपये का परिचालन में हुआ घाटा : CAG

Air India को पिछले साल नहीं हुआ मुनाफा, 321 करोड़ रुपये का परिचालन में हुआ घाटा : CAG

CAG ने शुक्रवार को कहा कि एयर इंडिया (Air India) को पिछले वित्त वर्ष में परिचालन मुनाफे के बजाय वास्तव में 321.4 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा हुआ।

Ankit Tyagi
Published : March 11, 2017 14:43 IST
Air India को पिछले साल नहीं हुआ मुनाफा, 321 करोड़ रुपये का परिचालन में हुआ घाटा : CAG
Air India को पिछले साल नहीं हुआ मुनाफा, 321 करोड़ रुपये का परिचालन में हुआ घाटा : CAG

नई दिल्ली। भारत के नियंत्रण एवं महालेखापरीक्षक (CAG) ने शुक्रवार को कहा कि एयर इंडिया (Air India) को पिछले वित्त वर्ष में परिचालन मुनाफे के बजाय वास्तव में 321.4 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा हुआ। एयरलाइन ने इससे पहले वर्ष के दौरान परिचालन मुनाफा होने की जानकारी दी थी। कैग ने हालांकि, यह स्पष्ट किया कि इसमें आंकड़ों का कोई हेरफेर नहीं हुआ है बल्कि एयरलाइन ने जो आंकड़े रिपोर्ट किए हैं वह वास्तव में घाटे को कम करके बताया गया है।

डिप्टी कैग प्रदीप राव ने कहा

वर्ष 2015-16 में एयर इंडिया ने करीब 105 करोड़ रुपए का परिचालन मुनाफा दिखाया है जबकि वास्तव में कंपनी को 321.4 करोड़ रुपए का परिचालन घाटा हुआ था

Air India ने 105 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया 

  • सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एयर इंडिया ने वर्ष 2015-16 में 105 करोड़ रुपए का परिचालन मुनाफा दिखाया था और कहा था कि एक दशक से भी अधिक समय में कंपनी का यह पहला परिचालन लाभ है।

नहीं उठाए कदम

  • कंपनी के सांविधिक लेखापरीक्षक और उसके बाद कैग की जांच में कहा गया है, ‘हमने देखा कि उन्होंने वह प्रावधान नहीं किए जो कि उन्हें मानक लेखा प्रक्रिया के तहत किया जाना चाहिये था।

CAG ने ससंद में पेश की रिपोर्ट

  • एयर इंडिया की 2010-11 से 2015-16 की अवधि में वित्तीय पुनर्गठन योजना (एफआरपी) पर कैग की प्रदर्शन रिपोर्ट को संसद में पेश करने के बाद राव ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह जानकारी दी।
  • कैग के महानिदेशक वी के  कुरियन ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में वास्तव में एयर इंडिया ने घाटे को कम करके दिखाया है।
  • हमने एयर इंडिया के वित्त वर्ष 2015-16 के एकल वित्तीय लेखे जोखे का ऑडिट अलग से किया है जिसमें 105 करोड़ रुपए का (परिचालन मुनाफा है) वास्तव में सही तस्वीर पेश नहीं करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement