Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कालाधन आय घोषणा योजना का ऑडिट कर सकता है CAG, व्यक्तिगत घोषणाओं का नहीं

कालाधन आय घोषणा योजना का ऑडिट कर सकता है CAG, व्यक्तिगत घोषणाओं का नहीं

CAG हाल में समाप्त हुई कालाधन आय घोषणा योजना (Income Disclosure Scheme) का ऑडिट कर सकता है, लेकिन वह योजना के तहत की गई घोषणाओं का ऑडिट नहीं करेगा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : October 02, 2016 16:36 IST
कालाधन आय घोषणा योजना का ऑडिट कर सकता है CAG, व्यक्तिगत घोषणाओं का नहीं
कालाधन आय घोषणा योजना का ऑडिट कर सकता है CAG, व्यक्तिगत घोषणाओं का नहीं

नई दिल्‍ली। भारतीय नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक (CAG) हाल में समाप्त हुई कालाधन आय घोषणा योजना (Income Disclosure Scheme) का ऑडिट कर सकता है, लेकिन वह योजना के तहत की गई घोषणाओं का ऑडिट नहीं करेगा। संभवत: CAG इसके लिए अपनाई गई प्रक्रिया और उसके प्रदर्शन का ऑडिट करेगा।

यह भी पढ़ें : Income Disclosure Scheme: 4 महीने में हुआ 65,250 करोड़ रुपए के कालेधन का खुलासा, जनकल्‍याण पर होगा खर्च

  • एकबारगी चार महीने की अनुपालन खिड़की के तहत 64,275 घोषणाओं के जरिए 65,250 करोड़ रुपए की बेहिसाबी संपत्ति की घोषणा की गई है। आय घोषणा योजना 30 सितंबर को बंद हुई है।
  • एक अधिकारी ने कहा, आईडीएस के तहत दी गई सूचना गोपनीय है। इसके किसी विधि प्रवर्तन एजेंसी से साझा नहीं किया जाएगा और न ही आयकर विभाग कोई जांच शुरू करेगा।
  • अधिकारी ने कहा कि सरकारी ऑडिटर इस योजना का प्रदर्शन ऑडिट कर सकता है।

यह भी पढ़ें : ब्लैकमनी पर बड़ा खुलासा, फुटपाथ पर कारोबार करने वालों के पास मिले करोड़ों रुपए

  • CAG इस योजना के प्रदर्शन का तो ऑडिट कर सकता है, लेकिन वह योजना के तहत की गई घोषणाओं को न तो देख सकेगा और न ही उसे ये दी जाएंगी।
  • CAG ने इससे पहले इसी उद्देश्य से सेवा कर स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना का ऑडिट किया था। वहीं 1997 की कर माफी योजना – स्वैच्छिक आय घोषणा योजना (VDIS) का भी CAG ने ऑडिट किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement