Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paddy Procurement: कैग का बड़ा खुलासा, धान की सरकारी खरीद और मिलिंग में 50,000 करोड़ की हुई गड़बड़ी

Paddy Procurement: कैग का बड़ा खुलासा, धान की सरकारी खरीद और मिलिंग में 50,000 करोड़ की हुई गड़बड़ी

कैग ने पीडीएस के जरिए सस्ती कीमत पर बेचे जाने वाले चावल के लिए धान की सरकारी खरीद और मिलिंग के काम में 50,000 करोड़ से अधिक की कथित घोटाले की बात कही है।

Dharmender Chaudhary
Updated : December 09, 2015 9:36 IST
Paddy Procurement: कैग का बड़ा खुलासा, धान की सरकारी खरीद और मिलिंग में 50,000 करोड़ की हुई गड़बड़ी
Paddy Procurement: कैग का बड़ा खुलासा, धान की सरकारी खरीद और मिलिंग में 50,000 करोड़ की हुई गड़बड़ी

नई दिल्ली। कैग ने पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) के जरिए सस्ती कीमत पर बेचे जाने वाले चावल के लिए धान की सरकारी खरीद और मिलिंग (दराई) के काम में 50,000 करोड़ रुपए से अधिक की कथित अनियमितता की बात कही है। संसद में मंगलवार को पेश कैग रिपोर्ट में खामियों को रेखांकित किया गया है। इसमें बिना जांच के किसानों को समर्थन मूल्य के रूप में करीब 18,000 करोड़ रुपए का भुगतान और चावल मिलों को अनुचित लाभ दिए जाने की भी बात शामिल हैं।

कैग ने कहा 50,000 करोड़ रुपए की हुई गड़बड़ी

कैग ने अप्रैल 2009 से मार्च 2014 के बीच की अवधि की ऑडिट के बारे में कहा, इन कमियों के कारण भारत सरकार के खाद्य सब्सिडी खर्च में इजाफा हुआ जिसे टाला जा सकता था। कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (कैग) ने रिपोर्ट में अनियमितता से जुड़े नौ बड़े मामलों का जिक्र किया है जो कुल मिलाकर 40,564.14 करोड़ रुपए की गड़बड़ी को बताता है। इसके अलावा कई छोटे मामले हैं जिनमें 10,000 करोड़ रुपए से अधिक की अनियमितताएं पाई गई हैं। इससे कुल मिलाकर राशि 50,000 करोड़ रुपए से अधिक बनती है।

सब-प्रोडक्ट्स शामिल नहीं होने से मिलों को 3,743 का हुआ फायदा

कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ने कहा कि कीमत में सब-प्रोडक्ट्स का मूल्य शामिल नहीं कर धान की दराई के लिए 3,743 करोड़ रुपए मूल्य का लाभ मिलों को दिया गया। हालांकि सरकार ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जो दर का भुगतान किया गया है, उसमें चावल का छिलका और भूसी जैसे उत्पाद के मूल्य शामिल थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement