Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कैफे कॉफी डे का शेयर सोमवार होगा लिस्ट, 1150 करोड़ रुपए का आईपीओ लाई थी कंपनी

कैफे कॉफी डे का शेयर सोमवार होगा लिस्ट, 1150 करोड़ रुपए का आईपीओ लाई थी कंपनी

कैफे कॉफी डे (सीसीडी) चलाने वाली कंपनी कॉफी डे इंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में लिस्ट होगा। सर्कुलर जारी कर बीएसई ने इसकी जानकारी दी है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: October 30, 2015 18:58 IST
कैफे कॉफी डे का शेयर सोमवार होगा लिस्ट, 1150 करोड़ रुपए का आईपीओ लाई थी कंपनी- India TV Paisa
कैफे कॉफी डे का शेयर सोमवार होगा लिस्ट, 1150 करोड़ रुपए का आईपीओ लाई थी कंपनी

नई दिल्ली। कैफे कॉफी डे (सीसीडी) चलाने वाली कंपनी कॉफी डे इंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में लिस्ट होगा। सर्कुलर जारी कर बीएसई ने इसकी जानकारी दी है। बीएसई के अनुसार, कंपनी के (20,60,01,719) इक्विटी शेयर दो नवंबर से लिस्ट होंगे। कंपनी 1150 करोड़ रुपए का आईपीओ लाई थी। कॉफी डे के शेयर को बी समूह में शामिल किया जाएगा। एक अलग सूचना के अनुसार कंपनी के इक्विटी शेयर नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) पर भी लिस्ट होंगे। Take off: इंडिगो की सफलता ने खोले रास्‍ते, गोएयर भी लाएगी अपना IPO

कंपनी रकम का इस्तेमाल विस्तार पर करेगी

कॉफी डे इंटरप्राइजेज ने निवेशकों के लिए इश्यू की कीमत 328 रुपए तय की थी। आईपीओ 14 से 16 अक्टूबर बीच खुला था और 1.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के जरिए जुटाई गई पूंजी में से 88 करोड़ रु कंपनी आउटलेट, कॉफी डे एक्सप्रेस लगाने पर खर्च करेगी। कंपनी मशीन मैन्युफैक्चरिंग और एसेंबलिंग पर 97 करोड़ रु और कॉफी रोस्टिंग और पैकिंग प्लांट पर 42 करोड़ रु निवेश करेगी। Upcoming IPO: साल 2016 में ये दो कंपनियां रखेंगी शेयर बाजार में कदम

कंपनी के करीब 1500 कॉफी आउटलेट्स

कंपनी के देशभर में करीब 1500 कॉफी आउटलेट्स का नेटवर्क है। वहीं रिपब्लिक और मलेशिया में 16 अंतरराष्ट्रीय आउटलेट्स है। कंपनी फी ट्रेडिंग में भी है और साथ ही कॉफी बीन्स की रोस्टिंग और प्रोसेसिंग भी करती है। जापान और पश्चिम एशिया में भी कॉफी बीन्स एक्सपोर्ट करती है। कंपनी पार्क और लॉजिस्टिक्स कारोबार में भी है। कॉफी डे में राकेश झुनझुनवाला, रमेश दमानी, नंदन नीलेकणी भी निवेशक है। कॉफी डे के पास 30,916 कॉफी वेंडिंग मशीन, 561 छोटे स्टोर और 412 कॉफी रिटेल आउटलेट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement