Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ने गैर-फसली कृषि ऋण पर भी ब्याज सहायता देने की सिफारिश की

कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ने गैर-फसली कृषि ऋण पर भी ब्याज सहायता देने की सिफारिश की

CACP ने केन्द्र सरकार से प्रौद्योगिकी उन्नयन में किसानों के निवेश को बढ़ाने के मकसद से गैर-फसली कृषि ऋण पर भी ब्याज सहायता दिए जाने की सिफारिश की है।

Manish Mishra
Updated : January 08, 2017 12:16 IST
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ने गैर-फसली कृषि ऋण पर भी ब्याज सहायता देने की सिफारिश की
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ने गैर-फसली कृषि ऋण पर भी ब्याज सहायता देने की सिफारिश की

कोलकाता। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) ने केन्द्र सरकार से प्रौद्योगिकी उन्नयन में किसानों के निवेश को बढ़ाने के मकसद से गैर-फसली कृषि ऋण पर भी ब्याज सहायता दिए जाने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर संसद की लोक लेखा समिति ने RBI गवर्नर उर्जित पटेल को किया तलब, पूछे ये 10 सवाल

CACP के अध्यक्ष विजय पॉल शर्मा ने कहा

प्रधानमंत्री के साथ नीति आयोग की हाल की बैठक में हमने गैर फसली कृषि ऋण पर भी ब्याज सहायता का लाभ उपलब्‍ध कराने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें : Go, hurry: Snapdeal पर शुरू हुई ‘Welcome 2017’ सेल, गारमेंट्स व मोबाइल पर मिलेगा 70% तक डिस्‍काउंट

  • भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा कृषि व्यवसाय में उभरती प्रवृत्तियां विषय पर आयोजित वार्ता सत्र में शर्मा ने कहा कि फसली ऋण और गैर फसल-ऋण में भेद करने की कोई आवश्यकता नहीं है और आगामी बजट के लिए यह सिफारिश वित्त मंत्रालय से की गई है।
  • उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में फसल ऋण पर तीन प्रतिशत की ब्याज सहायता देती है। फसल ऋण कुल कृषि ऋण का 85 प्रतिशत तक होता है। चालू वित्त वर्ष के दौरान कृषि ऋण 9 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाने का अनुमान है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement