Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रबी दलहन के MSP में 475 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि की सिफारिश 

रबी दलहन के MSP में 475 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि की सिफारिश 

सरकार को कृषि उपज मूल्य निर्धारण के संदर्भ में सलाह देने वाली निकाय सीएसीपी ने रबी दलहन के MSP में 475 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि की सिफारिश की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : October 02, 2016 15:09 IST
रबी दलहन के MSP में 475 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि की सिफारिश 
रबी दलहन के MSP में 475 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि की सिफारिश 

नई दिल्ली। सरकार को कृषि उपज मूल्य निर्धारण के संदर्भ में सलाह देने वाली निकाय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) ने सर्दियों के सत्र के लिए दलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 475 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि की सिफारिश की है। इसके अलावा उसने रबी के गेहूं के एमएसपी को 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,625 रुपए प्रति क्विंटल करने का सुझाव दिया है। सरकार MSP पर ही किसानों से खाद्यान्न की खरीदारी करती है।

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से दलहन आयात करना चाहता है भारत, चीन से चावल, चीनी, मक्‍का का आयात करने को कहा

  • CACP ने रबी सत्र 2016-17 के लिए गेहूं और सर्दियों की अन्‍य फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रस्ताव कृषि मंत्रालय को सौंपे हैं।
  • सूत्रों के अनुसार, CACP ने फसल वर्ष 2016-17 (जुलाई से जून) के लिए गेहूं के MSP को 100 रुपए बढ़ाकर 1,625 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है जो पिछले वर्ष 1,525 रुपए प्रति क्विंटल थी।
  • दलहन के मामले में सीएसीपी ने मसूर और चने के MSP में भारी वृद्धि कर इसे 475 रुपए तक बढ़ाकर 3,800 रुपए प्रति क्विंटल (प्रत्येक) करने का सुझाव दिया है।
  • चना और मसूर का MSP वर्ष 2015-16 में क्रमश: 3,425 रुपए और 3,325 रुपए प्रति क्विंटल था।
  • CACP ने रबी सत्र 2016-17 के लिए जौ के MSP को 100 रुपए बढ़ाकर 1,325 रुपए प्रति क्विंटल करने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें : दाल-दलहन, खाद्य तेल पर स्टॉक लिमिट एक साल के लिए बढ़ी, जमाखोरी और महंगाई पर सरकार की कड़ी नजर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement