Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन पर मंत्रिमंडल जल्द ले सकता है निर्णय, काफी खराब है वित्‍तीय स्थिति

एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन पर मंत्रिमंडल जल्द ले सकता है निर्णय, काफी खराब है वित्‍तीय स्थिति

केंद्रीय मंत्रिमंडल घाटे में चल रही एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन पर जल्दी ही कुछ निर्णय कर सकता है।

Manish Mishra
Published : May 31, 2017 20:34 IST
एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन पर मंत्रिमंडल जल्द ले सकता है निर्णय, काफी खराब है वित्‍तीय स्थिति
एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन पर मंत्रिमंडल जल्द ले सकता है निर्णय, काफी खराब है वित्‍तीय स्थिति

नई दिल्ली केंद्रीय मंत्रिमंडल घाटे में चल रही एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन पर जल्दी ही कुछ निर्णय कर सकता है। नीति आयोग ने सुझाव दिया है कि करदाता का पैसा एयरलाइन में लगाये जाने के बजाए उसका स्वास्थ्य एवं शिक्षा में उपयोग किया जा सकता है। एयर इंडिया को पिछली संप्रग सरकार से 30,000 करोड़ रुपए से अधिक का प्रोत्साहन पैकेज मिला था। एयरलाइंस फिलहाल कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच वित्तीय स्थिति में सुधार के उपायों पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें :जनवरी-मार्च तिमाही में GDP की वृद्धि दर रही 6.1%, 2016-17 में ग्रोथ का आंकड़ा रहा 7.1 प्रतिशत

नागर विमानन मंत्रालय एयर इंडिया के पुनर्गठन के लिये नीति आयोग की सिफारिशों पर गौर कर रहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह एयर इंडिया के विनिवेश की वकालत करते हुए कहा था कि एयरलाइंस की बाजार हिस्सेदारी करीब 14 प्रतिशत है जबकि कर्ज का बोझ 50,000 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें :SMS के जरिए ऐसे PAN कार्ड के साथ आधार को करें लिंक, आयकर विभाग ने शुरू की नई सर्विस

सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि मंत्रिमंडल एयर इंडिया के निजीकरण पर फैसला कर सकता है जिसकी वित्तीय स्थिति काफी खराब है। अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया की वित्तीय स्थिति काफी खराब है। नीति आयोग का विचार है कि सरकार को एयर इंडिया पर 30,000 करोड़ रुपए खर्च करने के बजाए स्वास्थ्य, शिक्षा पर खर्च करना चाहिए। उन्‍हों कहा कि मंत्रिमंडल जल्दी ही एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन पर निर्णय करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement