Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने दी 8,000 करोड़ रुपए की उज्‍जवला योजना को मंजूरी, महिलाओं को फ्री में मिलेगा गैस कनेक्‍शन

सरकार ने दी 8,000 करोड़ रुपए की उज्‍जवला योजना को मंजूरी, महिलाओं को फ्री में मिलेगा गैस कनेक्‍शन

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार की महिला सदस्यों को फ्री में रसोई गैस कनेक्‍शन के लिए 8000 करोड़ रुपए की उज्‍जवला योजना को मंजूरी दे दी है।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 10, 2016 15:12 IST
सरकार ने दी 8,000 करोड़ रुपए की उज्‍जवला योजना को मंजूरी, महिलाओं को फ्री में मिलेगा गैस कनेक्‍शन
सरकार ने दी 8,000 करोड़ रुपए की उज्‍जवला योजना को मंजूरी, महिलाओं को फ्री में मिलेगा गैस कनेक्‍शन

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार की महिला सदस्यों को फ्री में रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्‍शन मुहैया कराने के लिए 8,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना को मंजूरी दे दी है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बैठक के बाद बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने तीन साल के लिए 8,000 करोड़ रुपए के परिव्यय वाली प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को युद्ध-स्तर पर एलपीजी कनेक्‍शन मुहैया कराना है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी।

ऐसे करें एलपीजी की ऑनलाइन बुकिंग और पेमेंट

LPG gallery

CaptureIndiaTV Paisa

capture-2IndiaTV Paisa

capture-3IndiaTV Paisa

Capture-4IndiaTV Paisa

Capture-5IndiaTV Paisa

Capture-6IndiaTV Paisa

Capture-8IndiaTV Paisa

Capture-9IndiaTV Paisa

Capture10IndiaTV Paisa

Capture-7IndiaTV Paisa

एमएमडीआर विधेयक के संशोधन को मंजूरी 

मंत्रिमंडल ने एमएमडीआर अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है, ताकि नीलामी के अलावा अन्य किसी प्रक्रिया के जरिये कैप्टिव यानी व्यक्तिगत प्रयोग के लिए आवंटित खान के हस्तांतरण को मंजूरी देने का प्रावधान किया जा सके।

बैठक में खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) अधिनियम में संशोधन की मंजूरी दी गई। खान मंत्रालय ने खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन के लिए खान एवं खनिज विकास एवं नियम संशोधन विधेयक 2016 तैयार किया है। मंत्रालय का मानना है कि नीलामी के अलावा अन्य प्रक्रिया से निजी खान को पट्टे पर देने से बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों को दबाव वाली परिसंपत्ति को दूसरे को बेचने में मदद मिलेगी, जिनमें कंपनी या उसकी कैप्टिव खनन के पट्टे को गिरवी रख कर धन लिया गया होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement