Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फाइनेंशियल रिजोल्‍यूशन और डिपॉजिट इंश्‍योरेंस बिल के मसौदे को मिली मंजूरी

फाइनेंशियल रिजोल्‍यूशन और डिपॉजिट इंश्‍योरेंस बिल के मसौदे को मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फाइनेंशियल रिजोल्‍यूशन और डिपॉजिट इंश्‍योरेंस बिल, 2017 पेश करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी।

Manish Mishra
Published on: June 14, 2017 19:16 IST
फाइनेंशियल रिजोल्‍यूशन और डिपॉजिट इंश्‍योरेंस बिल के मसौदे को मिली मंजूरी- India TV Paisa
फाइनेंशियल रिजोल्‍यूशन और डिपॉजिट इंश्‍योरेंस बिल के मसौदे को मिली मंजूरी

नई दिल्ली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फाइनेंशियल रिजोल्‍यूशन और डिपॉजिट इंश्‍योरेंस बिल, 2017 पेश करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। इस विधेयक के तहत बैंकों, बीमा कंपनियों व वित्‍तीय संस्थानों में दिवालियेपन से निपटने के लिए रिजोल्‍यूशन कॉरपोरेशन स्थापित किया जाना है। सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस विधेयक में बैंकों, बीमा कंपनियों और वित्‍तीय संस्थाओं में दिवालियापन की स्थिति से निपटने के लिए एक व्यापक समाधान से जुड़े प्रावधान उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें : मोटे कमीशन पर अभी भी बदले जा रहे हैं पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट, 30 जून तक NRI के लिए खुली है विंडो

इसके अनुसार, फाइनेंशियल रिजोल्‍यूशन और डिपॉजिट इंश्‍योरेंस बिल, 2017 के लागू होने से एक रिजोल्‍यूशन कॉरपोरेशन की स्थापना के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। इससे इस विधेयक की अनुसूचियों में सूचीबद्ध क्षेत्रवार अधिनियम के समाधान संबंधी प्रावधानों को समाप्त करने अथवा संशोधित करने में मदद मिलेगी। इससे डिपॉजिट रिजोल्‍यूशन और ऋण गारंटी निगम अधिनियम, 1961 को समाप्त करने से लेकर उिपॅजिट इंश्‍योरेंस अधिकारों के ट्रांसफर और रिजोल्‍यूशन कॉरपोरेशन के प्रति उत्‍तरदायित्व कायम करना भी संभव होगा।

यह भी पढ़ें : अनिल अंबानी इस साल RCOM से नहीं लेंगे सैलरी, कंपनी पर भारी कर्ज की वजह से स्‍वेच्‍छा से लिया निर्णय

इसके अनुसार फाइनेंशियल रिजोल्‍यूशन और डिपॉजिट इंश्‍योरेंस बिल, 2017 का लक्ष्य वित्‍तीय तौर पर खस्ताहाल वित्‍तीयय सेवा प्रदाताओं के उपभोक्ताओं को राहत देना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement