Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार ने गन्‍ना किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, 60 लाख टन चीनी निर्यात के लिए मिलेगी 6,268 करोड़ रुपए की सब्सिडी

मोदी सरकार ने गन्‍ना किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, 60 लाख टन चीनी निर्यात के लिए मिलेगी 6,268 करोड़ रुपए की सब्सिडी

कैबिनेट ने चीनी वर्ष 2019-20 के लिए चीनी मिलों को चीनी का निर्यात करने के लिए 10,448 रुपए प्रति टन के हिसाब से सब्सिडी देने को मंजूरी दी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 28, 2019 19:19 IST
Cabinet approves Rs 6,268 cr export subsidy for 60 lakh tonnes of sugar- India TV Paisa
Photo:CABINET APPROVES RS 6,268

Cabinet approves Rs 6,268 cr export subsidy for 60 lakh tonnes of sugar

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गन्‍ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 60 लाख टन चीनी के निर्यात के लिए 6,268 करोड़ रुपए की निर्यात सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

कैबिनेट ने चीनी वर्ष 2019-20 के लिए चीनी मिलों को चीनी का निर्यात करने के लिए 10,448 रुपए प्रति टन के हिसाब से सब्सिडी देने को मंजूरी दी है।

जावड़ेकर ने बताया कि भारत के पास कुल 162 लाख टन चीनी का स्‍टॉक है, जिसमें से 40 लाख टन चीनी बफर स्‍टॉक में है और 60 लाख टन चीनी का निर्यात किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि चीनी निर्यात पर मिलने वाली सब्सिडी किसानों को उनके अतिरिक्‍त स्‍टॉक को कम करने में मदद करेगी।

इतना ही नहीं चीनी निर्यात पर मिलने वाली इस सब्सिडी को सीधे किसानों के खाते में जमा किया जाएगा, जिससे उन्‍हें फायदा होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement