Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने दी नुमालीगढ़ रिफाइनरी की क्षमता विस्‍तार योजना को मंजूरी, खर्च होंगे 22,594 करोड़ रुपए

सरकार ने दी नुमालीगढ़ रिफाइनरी की क्षमता विस्‍तार योजना को मंजूरी, खर्च होंगे 22,594 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 16, 2019 17:55 IST
numaligarh refinary
Photo:NUMALIGARH REFINARY

numaligarh refinary

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को असम में स्थित नुमालीगढ़ रिफानइरी की क्षमता को 30 लाख टन सालाना से बढ़ाकर 90 लाख टन सालाना करने के प्रस्‍ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। इस क्षमता विस्‍तार पर लगभग 22,594 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।  

केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद परियोजना को 48 माह में पूरा किया जाना है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। नुमालीगढ़ रिफाइनरी की क्षमता को मौजूदा 30 लाख टन से बढ़ाकर सालाना 90 लाख टन करने की मंजूरी दी गई है। 

रिफाइनरी की विस्तार योजना में पारादीप से नुमालीगढ़ तक कच्चे तेल की पाइपलाइन और नुमालीगढ़ से सिलीगुड़ी तक पेट्रोलियम उत्पाद की पाइपलाइन बिछाने का काम भी शामिल है। रिफाइनरी की क्षमता विस्तार और पाइपलाइन बिछाने सहित परियोजना पर कुल 22,594 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement