Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अर्धसैन्य बल के डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 5 साल बढ़ी, कैबिनेट का फैसला, जानिए और किसे मंजूरी मिली?

अर्धसैन्य बल के डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 5 साल बढ़ी, कैबिनेट का फैसला, जानिए और किसे मंजूरी मिली?

केंद्रीय पुलिस बलों के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स को कैबिनेट के इस फैसले का फायदा मिलेगा

Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: July 12, 2017 15:09 IST
कैबिनेट : अर्धसैन्य बल के डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 5 साल बढ़ी, जानिए और किसे मंजूरी मिली- India TV Paisa
कैबिनेट : अर्धसैन्य बल के डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 5 साल बढ़ी, जानिए और किसे मंजूरी मिली

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को केंद्रीय पुलिस बलों और असम राइफल्स के डाक्टरों की रिटायरमेंट उम्र को 5 साल बढ़ाने का फैसला किया है। रिटायरमेंट उम्र को 60 से बढ़ाकर 65 किया गया है। केंद्रीय पुलिस बलों के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स को कैबिनेट के इस फैसले का फायदा मिलेगा। कैबिनेट ने इसके अलावा भी कई और फैसले किए हैं, प्रमुख फैसले इस तरह से हैं।

  • कैबिनेट ने वाराणसी में अंतरराष्ट्री चावल अनुसंधान संस्थान खोलने को मंजूरी दी
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर इंफाल से मोरेह के बीच 65 किलोमीटर के आधुनिकीकरण और चौड़ाकरण को मंजूरी
  • कर्नाटक और महाराष्ट्र में सोलापुर से बीजापुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 52 को फोर लेन बनाने को मंजूरी
  • आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में बनने जा रहे 3 अखिल भारतीय अनुसंधान संस्थान में निदेशक के 3 पदों को मंजूरी
  • भारत और बांग्लादेश के बीच निवेश को बढ़ावा और सुरक्षा देने के लिए ज्वाइंट इंटरप्रीटेटिव नोट्स को मंजूरी
  • कैबिनेट ने हेल्थ और मेडिसन को लेकर भारत और फिलिस्तीन में सहयोग बढ़ाने को लेकर हुए MoU को मंजूरी दी
  • भारत और जर्मनी के बीच स्वास्थ्य को लेकर हुए समझौते को मंजूरी
  • भारत और बांग्लादेश के बीच साइबर सिक्योरिटी को लेकर हुए MoU को मंजूरी
  • इंफोर्मेशन और टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और फिलिस्तीन के बीच हुए MoU को मंजूरी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement