Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सीएल एजूकेट का IPO खुलेगा 20 मार्च को, 500-502 रुपए तय की प्रति शेयर कीमत

सीएल एजूकेट का IPO खुलेगा 20 मार्च को, 500-502 रुपए तय की प्रति शेयर कीमत

सीएल एजूकेट ने अपने आने वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर कीमत 500-502 रुपए तय की है। कंपनी का लक्ष्‍य 239 करोड़ रुपए जुटाने का है।

Abhishek Shrivastava
Published on: March 14, 2017 15:15 IST
सीएल एजूकेट का IPO खुलेगा 20 मार्च को, 500-502 रुपए तय की प्रति शेयर कीमत- India TV Paisa
सीएल एजूकेट का IPO खुलेगा 20 मार्च को, 500-502 रुपए तय की प्रति शेयर कीमत

नई दिल्‍ली। सीएल एजूकेट ने अपने आने वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर कीमत 500-502 रुपए तय की है। कंपनी का लक्ष्‍य इस आईपीओ के जरिये पूंजी बाजार से 239 करोड़ रुपए जुटाने का है।

कंपनी का आईपीओ 20 मार्च को खुलेगा और यह 22 मार्च को बंद होगा।

  • सीएल एजूकेट एजूकेशन इंडस्‍ट्री के सभी सेगमेंट में कार्यरत है।
  • इसमें टेस्‍ट तैयारी, के-12 और वोकेशनल ट्रेनिंग भी शामिल है।
  • आईपीओ में कंपनी 47.60 लाख इक्विटी शेयर या 33.61 प्रतिशत हिस्‍सेदारी की पेशकश करेगी।
  • इसमें 21,80,119 नए शेयर जारी किए जाएगे, जबकि मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल के जरिये 25,79,881 शेयर की बिक्री करेंगे।
  • शेयर कीमत की ऊपरी सीमा पर कंपनी 238.95 करोड़ रुपए जुटा सकती है।
  • आईपीआई से मिलने वाली राशि का इस्‍तेमाल अधिग्रहण और अन्‍य रणनीतिक पहलों, लोन के पुर्नभुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों और अन्‍य सामान्‍य कॉरपोरेट उद्देश्‍यों के लिए किया जाएगा।
  • कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।
  • कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों एक्‍सचेंज पर लिस्‍ट कराए जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement