Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Turning 'G’: 2018 तक 18 करोड़ भारतीयों के पास होगा 4G मोबाइल फोन, डाटा रेट होगा 3G से सस्‍ता

Turning 'G’: 2018 तक 18 करोड़ भारतीयों के पास होगा 4G मोबाइल फोन, डाटा रेट होगा 3G से सस्‍ता

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन साल में भारत के 18 करोड़ से अधिक मोबाइल ग्राहकों के पास 4G स्‍मार्टफोन होगा।

Surbhi Jain
Updated : November 01, 2015 11:17 IST
Turning ‘G’: 2018 तक 18 करोड़ भारतीयों के पास होगा 4G मोबाइल फोन, डाटा रेट होगा 3G से सस्‍ता
Turning ‘G’: 2018 तक 18 करोड़ भारतीयों के पास होगा 4G मोबाइल फोन, डाटा रेट होगा 3G से सस्‍ता

नई दिल्‍ली। अगले तीन साल में भारत के 18 करोड़ से अधिक मोबाइल ग्राहकों के पास 4G स्‍मार्टफोन होगा। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में अभी भी 2G और 3G उपभोक्‍ताओं की संख्‍या सबसे अधिक है। लेकिन 2018 तक भारत में 4G तकनीक काफी तेजी से विस्‍तार करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 तक जहां भारत में 4G स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या 35 गुना बढ़कर 18.3 करोड़ पर पहुंच जाएगी, वहीं करीब 9.1 करोड़ ग्राहक 4G नेटवर्क से जुड़ चुके होंगे। फिलहाल भारत में 50 लाख लोगों के पास 4G स्मार्टफोन हैं।

2021 तक 2जी से ज्‍यादा होंगे 4जी ग्राहक

भारत में 4G सेवाओं से जुड़ी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच वित्त वर्ष तक 4जी में सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी रिलायंस जियो की होगी। इसके बाद भारती एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन का स्थान होगा। इसमें यह भी बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 4जी के ग्राहकों की संख्या 2जी से ज्यादा हो जाएगी। उसी साल पहली बार देश में डाटा ग्राहकों की संख्या कुल ग्राहकों के 52 फीसदी पर पहुंच जाएगी। Spend More: Airtel करेगी 3G व 4G पर फोकस, बेहतर सर्विस के लिए बनाई नई योजना

4जी की दरों में आएगी कमी

मेरिल लिंच रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में 4जी सेवाओं की दरों में तेजी से गिरावट आएगी, जिसके चलते 4जी सर्विस की दरें 3जी के बराबर हो जाएंगी। यह देखते हुए कि 3जी की एक एमबीपीएस की औसत स्पीड के मुकाबले 4जी पर 15 एमबीपीएस स्पीड मिलती है, ग्राहक तेजी से 3जी से 4जी नेटवर्क से जुड़ेंगे, जिसके चलते अगले तीन साल के भीतर 3जी से जुड़ने वाले ग्राहकों की तुलना में 4जी से जुड़ने वालों की संख्या ज्यादा हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय मोबाइल ग्राहक 3जी का इस्तेमाल किए बिना सीधे 4जी नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement