Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिर्फ 900 रुपए मासिक किस्त पर खरीद सकेंगे असली डायमंड, लॉन्च हो रही है नई स्कीम

सिर्फ 900 रुपए मासिक किस्त पर खरीद सकेंगे असली डायमंड, लॉन्च हो रही है नई स्कीम

इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज जल्दी ही डायमंड के छोटे रिटेल ग्राहकों के लिए एक सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) लॉन्च करने जा रहा है

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: August 10, 2017 16:48 IST
सिर्फ 900 रुपए मासिक किस्त पर खरीद सकेंगे असली डायमंड, लॉन्च हो रही है नई स्कीम- India TV Paisa
सिर्फ 900 रुपए मासिक किस्त पर खरीद सकेंगे असली डायमंड, लॉन्च हो रही है नई स्कीम

नई दिल्ली। डायमंड खरीदना अब सिर्फ अमीरों का काम नहीं रह जाएगा। मध्यम वर्ग की पहुंच भी अब हीरों तक होने वाली है। हाल ही में शेयर और कमोडिटी बाजार रेग्युलेटर सेबी ने जिस इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (ICEX) को हीरों की ट्रेडिंग शुरू करने की इजाजत दी है वह एक्सचेंज जल्दी ही डायमंड के छोटे रिटेल ग्राहकों के लिए एक सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) लॉन्च करने जा रहा है। एक्सचेंज के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक भारत में सोने और म्यूचुअल फंड्स में ही SIP की इजाजत है लेकिन उनका एक्सचेंज दुनिया में पहली बार हीरे में SIP शुरू करने जा रहा है।

डायमंड में शुरू होने जा रहे SIP के तहत खरीदार को ICEX के सदस्य ब्रोकर के पास ट्रेडिंग खाता खुलवाना होगा और उसमें कुछ पैसे जमा करने होंगे। खरीदार को खाता खुलवाने के समय ब्रोकर को यह जानकारी भी देनी होगी कि वह महीने की किस तारीख को इलेक्ट्रोनिक फॉर्म में हीरे की खरीद करेगा।

ICEX शुरुआत में हीरे के 3 अलग-अलग आकार की ट्रेडिंग शुरू करेगा जिसमें 30 सेंट, 50 सेंट और 100 सेंट यानि 1 कैरेट की ट्रेडिंग होगी। जिस तरह से शेयर बाजार में शेयर खरीदने के लिए डीमैट खाते का इस्तेमाल होता है उसी तरह ब्रोकर ग्राहक के लिए डीमैट खाते में इलेक्ट्रोनिक फॉर्म में हीरे की खरीदारी करेगा। मौजूदा समय में 30 सेंट के हीरे की कीमत करीब 27,000 रुपए है, SIP के तहत ग्राहक हर महीने 1 सेंट की कीमत यानि करीब 900 रुपए जमा कर सकता है। जब कीमत 30 सेंट के बराबर हो जाएगी तो ग्राहक इलेक्ट्रोनिक फॉर्म की जगह 30 सेंट के हीरे की डिलिवरी ले सकता है। लेकिन उसको लगातार 30 महीने तक SIP करते रहना होगा। इसी तरह 50 सेंट के डायमंड के लिए 50 महीने और 100 सेंट के डायमंड के लिए 100 महीने SIP करनी होगी।

SIP की मैचुअरिटी के बाद एक्सचेंज से डिलिवरी के तौर पर मिलने वाले डायमंड की शुद्धता की गारंटी होगी और शुद्धता का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। रिटेल इन्वेस्टर को कम से कम 1 सेंट की SIP करना जरूरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement