Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 9,000 करोड़ का कर्ज चुकाने को राजी हुए माल्या, कहा एक बारगी निपटान के लिए बैंकों से बातचीत करने को तैयार

9,000 करोड़ का कर्ज चुकाने को राजी हुए माल्या, कहा एक बारगी निपटान के लिए बैंकों से बातचीत करने को तैयार

शराब कारोबारी विजय माल्या ने शुक्रवार को कहा कि वह 9,000 करोड़ रुपए का एक बार में कर्ज चुकाने के लिए बैंकों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं।

Ankit Tyagi
Updated : March 10, 2017 13:53 IST
9,000 करोड़ का कर्ज चुकाने को राजी हुए माल्या, कहा एक बारगी निपटान के लिए बैंकों से बातचीत करने को तैयार
9,000 करोड़ का कर्ज चुकाने को राजी हुए माल्या, कहा एक बारगी निपटान के लिए बैंकों से बातचीत करने को तैयार

नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या ने शुक्रवार को कहा कि वह एक बार में 9,000 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने के लिए बैंकों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़े: माल्या ने कहा- राजनीतिक फुटबॉल बन गया हूं, सीबीआई पर दीवानी मामले को आपराधिक मामले में बदले का लगया आरोप

माल्या ने ट्विटर पर कहा

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की एक बारगी निपटान के लिए नीतियां हैं। सैकड़ों कर्जदारों ने अपने कर्ज का निपटान किया है। आखिर हमें इसकी सुविधा से इनकार क्यों किया जाना चाहिए? हमने उच्चतम न्यायालय के समक्ष जो पेशकश की थी, उसे बैंकों ने बिना विचारे खारिज कर दिया। मैं निष्पक्ष आधार पर मामले के निपटान के लिए बातचीत को तैयार हूं।

यह भी पढ़े: सरकार ने विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशें की तेज, ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का किया अनुरोध

 निपटाने के लिए जल्द शुरू होगी बातचीत 

  • माल्या ने कहा, उम्मीद है कि न्यायालय हस्तक्षेप करेगा और बैंकों तथा हमें मामले का निपटान करने के लिए बातचीत का निर्देश देकर इन चीजों पर विराम लगाएगा।

मैने किया है सभी आदेशों का पालन

  • माल्या ने यह भी कहा, उन्होंने अदालत के हर आदेश का पालन किया और अब ऐसा लगता है कि सरकार बिना निष्पक्ष सुनवाई के मुझे दोषी ठहराने पर तुली है।
  • उन्होंने लिखा है, उच्चतम न्यायालय में महान्यायवादी द्वारा मेरे खिलाफ आरोप सरकार का मेरे खिलाफ रुख को साबित करता है।
  • माल्या के ऊपर विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement