Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Don't Dare to Cheat: बिल्डर ने दिया धोखा तो होगी तीन साल की जेल, डेवलपर ने बताया कड़ा प्रावधान

Don't Dare to Cheat: बिल्डर ने दिया धोखा तो होगी तीन साल की जेल, डेवलपर ने बताया कड़ा प्रावधान

रियल एस्टेट इंडस्ट्री और इस सेक्टर से जुड़े कंसल्टेंट्स ने रियल एस्टेट बिल का स्वागत किया है। बिल्डर ने कहा, इससे कारोबार के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

Dharmender Chaudhary
Published on: March 11, 2016 10:42 IST
Don’t Dare to Cheat: बिल्डर ने दिया धोखा तो होगी तीन साल की जेल, डेवलपर ने बताया कड़ा प्रावधान- India TV Paisa
Don’t Dare to Cheat: बिल्डर ने दिया धोखा तो होगी तीन साल की जेल, डेवलपर ने बताया कड़ा प्रावधान

नई दिल्ली। रियल एस्टेट इंडस्ट्री और इस सेक्टर से जुड़े कंसल्टेंट्स ने रियल एस्टेट बिल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र के कारोबार के प्रति विश्वास बढ़ेगा, ग्राहकों के हितों की रक्षा होगी और इस ग्रोथ मिलेगा। हालांकि, इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने विधेयक में सजा के प्रावधान को कड़ा बताया है। इसमें गैरकानूनी काम करने वालों को तीन साल तक की सजा का प्रावधान है। इसके अलावा कई कंपनियों ने बिल में में मौजूदा प्रोजेक्ट को शामिल किए जाने को लेकर भी असंतोष जताया।

अथॉरिटी को भी बिल में शामिल करने की मांग

डीएलएफ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव तलवार ने कहा, हर कोई विधेयक का स्वागत करता है। हम संसद के विवेक का सम्मान करते हैं। कारावास जैसे कुछ प्रावधान कड़े हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर सरकारी प्राधिकरणों को विधेयक में क्यों नहीं शामिल किया गया। बिल्डर चाहते हैं कि प्रोजेक्ट को मंजूरी देने वाले सरकारी प्राधिकरण को भी विधेयक के दायरे में लाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नियामक अफसरशाही एक और परत नहीं बने।

स्मार्ट सिटी में क्या है खास, देखे तस्वीरें

smart cities

smart-city-1 Road Map Of Smart City

smart-city-2 Road Map Of Smart City

smart-city-3 Road Map Of Smart City

smart-city-4 Road Map Of Smart City

smart-city-5 Road Map Of Smart City

ग्राहकों का बढ़ेगा भरोसा

रियल्टी कंपनियों के टॉप बॉडी क्रेडाई के अध्यक्ष गीतांबर आनंद ने कहा कि विधेयक रियल एस्टेट कारोबार में भरोसा लाएगा और आवास क्षेत्र को बुनियादी ढांचा का दर्जा दिए जाने की हमारी मांग पर मुहर लगाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि मौजूदा परियोजनाओं को विधेयक के दायरे में लाने से उनका काम प्रभावित हो सकता है। उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेवतिया ने उम्मीद जाहिर की कि इससे इस क्षेत्र का नियमन कारगर होगा और रातों रात रफूचक्कर होने वाले कंपनियों से निवेशकों बचाव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र को भारी बढ़ावा मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement