नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2021 पेश किया। बजट को लेकर वित्त मंत्री ने इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा से खास बातचीत की। बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि ये कोरोना के बाद का बजट है। बहुत सारे वर्गों को कोरोना के समय में बहुत दिक्कत उठानी पड़ी। ऐसे में सभी लोगों का ध्यान रखते हुए इस बजट को पेश किया गया है। इसके अलावा सीतारमण ने सरकारी कंपनियों के बेचने के मुद्दे पर कहा कि घाटे वाली कंपनियों को बेचना ही फायदेमंद, अच्छी कीमत मिलेगी तब ही हम सरकारी कंपनियों को बेचेंगे।
इसके अलावा बजट को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बजट से उपजे उत्साह के दम पर वित्तीय कंपनियों की अगुवाई में सोमवार को सेंसेक्स 2,315 अंक चढ़ गया। वहीं बजट पेश किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस बजट में बहुत जोर दिया गया है और कई प्रावधान किए गए हैं। कृषि क्षेत्र में किसानों को और आसानी से तथा ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को यानी एपीएमसी को और मजबूत करने के लिए कृषि अवसंरचना कोष से मदद का प्रावधान किया गया है।’’