वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेट्रोल डीजल पर सेस लगा दिया है। बजट में पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीलज पर 4 रुपये कृषि सेस लगाया गया है। हालांकि सरकार ने कहा है कि इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं होगी। ऐसे में आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
बजट दस्तावेज के अनुसार पेट्रोल एवं डीजल पर कृषि अवसंरचना तथा ͪविकास उपकर (एआईडीसी) लगाए जाने के परिणाम स्वरूप, इन पर सकल उत्पाद शुल्क (बीईडी) और विशेष उत्पाद शुल्क (एसएईडी) को कम किया गया है। कुल मिलाकर उपभोक्ता पर कोई असर न हो। परिणामस्वरूप, अनलेडेड पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः 1.4 प्रतिशत और 1.8 प्रतिशत प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगेगा। अनलेडेड पेट्रोल और डीजल पर एसएईडी को क्रमशः 11 रुपये और 8 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
आम बजट 2021-22 (Budget 2021) से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन स्थिरता बनी रही। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें भी बीते दो सप्ताह से सीमित दायरे में रही हैं। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव बीते दो सप्ताह के दौरान उंचे में 56.64 डॉलर से नीचे 54.48 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहा है। इस महीने जनवरी के दौरान दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की वृद्धि हुई है और पेट्रोल का भाव सर्वाधिक उंचे स्तर पर है।