Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 700 MHz स्पेक्ट्रम के लिए टेलीकॉम विभाग से संपर्क करेगी BSNL, बड़े पैमाने पर 4G सेवा शुरू करने की है योजना

700 MHz स्पेक्ट्रम के लिए टेलीकॉम विभाग से संपर्क करेगी BSNL, बड़े पैमाने पर 4G सेवा शुरू करने की है योजना

BSNL ने 4G सेवा शुरू करने के लिए 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए टेलीकॉम विभाग से संपर्क करने का फैसला किया है।

Manish Mishra
Updated : November 07, 2016 8:58 IST
700 MHz स्पेक्ट्रम के लिए टेलीकॉम विभाग से संपर्क करेगी BSNL, बड़े पैमाने पर 4G सेवा शुरू करने की है योजना
700 MHz स्पेक्ट्रम के लिए टेलीकॉम विभाग से संपर्क करेगी BSNL, बड़े पैमाने पर 4G सेवा शुरू करने की है योजना

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी में कुछ सप्ताह पहले 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का स्पेक्ट्रम बिक नहीं पाया। अब सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BSNL ने 4G सेवा शुरू करने के लिए 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए टेलीकॉम विभाग से संपर्क करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio को टक्कर देगी BSNL, जनवरी से मिलेगी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा

इक्विटी मार्ग से स्‍पेक्‍ट्रम आवंटित करने के लिए लिखा पत्र

  • BSNL ने सुझाव दिया है कि सरकार इक्विटी मार्ग से उसे 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज ब्लॉक का आवंटन कर सकती है।
  • इस बारे में संपर्क किए जाने पर BSNL के CMD अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, हमने दूरसंचार विभाग को 5 मेगाहर्ट्ज 700 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम इक्विटी मार्ग से आवंटित करने के लिए दूरसंचार विभाग को पत्र लिखा है।
  • हाल में संपन्‍न हुई स्‍पेक्ट्रम नीलामी में कर्ज के बोझ से दबे दूरसंचार क्षेत्र ने 700 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए बोली नहीं लगाई थी।
  • इस बैंड के स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य काफी अधिक, 11,485 करोड़ रुपए प्रति मेगाहर्ट्ज है।
  • उद्योग संगठन GSMA ने सरकार से 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के मूल्य पर नए सिरे से विचार करने को कहा है।
  • हालांकि, श्रीवास्तव ने ऊंचे मूल्य की चिंता को खारिज करते हुए कहा कि कंपनी के लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड एक संपत्ति होगी।
  • उन्‍होंने कहा कि कंपनी की योजना बड़े पैमाने पर 4जी सेवाएं शुरू करने की है।

जनवरी से BSNL देगी फ्री वॉयस कॉलिंग सर्विस

बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव इस महीने के शुरुआत में कहा था, “अगर रिलायंस जियो के साथ सबसे कुछ सही रहा, तो बीएसएनएल फ्री वॉयस सर्विस शुरू कर सकती है। शुक्रवार को श्रीवास्तव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एस बात की दोबारा पुष्टी की है।

2जी और 3जी यूजर्स भी कर सकेंगे फ्री कॉलिंग      

  • रिलायंस की फ्री सर्विस सिर्फ 4जी यूजर्स के लिए है।
  • वहीं बीएसएनएल के ऑफर की सबसे अच्छी बात यह होगी की इसका फायदा 2जी और 3जी यूजर्स भी उठा सकेंगे।
  • एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी जब भी फ्री वॉयस कॉल देगी तो उसमें 2जी और 3जी ग्राहक शामिल होंगे।
  • ऐसे इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बीएसएनएल इतनी जल्दी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को VoLTE लायक नहीं बना सकती है।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : सरकार की मेगा स्पेक्ट्रम नीलामी विफल, 5.6 लाख करोड़ के लक्ष्‍य की तुलना में मिली सिर्फ 65,789 करोड़ की बोलियां

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement