नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आंध्रप्रदेश में अपने ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही स्थानीय केबल नेटवर्क ऑपरेटर्स से गठजोड़ करेगा। BSNL, आंध्र प्रदेश के दूरसंचार कार्यालय, मुख्य महाप्रबंधक (AP) एल अनंतराम ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : 13 मार्च से अपने सेविंग्स अकाउंट से निकालिए मनचाही रकम, समाप्त हुई सीमा
- एल अनंतराम ने कहा कि वारंगल जिले में इस तरह का सफल गठजोड़ पहले ही कर लिया गया है।
- मई 2017 तक हम करीमनगर में भी निजी केबल ऑपरेटरों के साथ गठजोड़ करेंगे।
- अनंतराम ने कहा कि BSNL केबल आपरेटर्स को ढांचागत सुविधाओं के साथ साथ केबल और रख-रखाव का काम सौंपेगा।
- वह अपना केबल टेलीविजन चलाएंगे और हम अपने ग्राहकों को लैंडलाइन, ब्रांडबैंड और वॉयस कॉल की सुविधा देंगे।
यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश में भाजपा के आने से शेयर बाजार होगा गुलजार, वैश्विक संकेतों पर भी नजर
- गौरतलब है कि हाल ही में दूरसंचार कंपनी BSNL ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही 4G की चुनौतियों से निपटने के लिए देश में 1000 WiFi हॉटस्पॉट लगाने की तैयारी में है।
- कंपनी का कहना है कि यह हॉटस्पॉट 4.5G की स्पीड देगा। जो 4G से ज्यादा बेहतर है।
- ऐसे में माना जा रहा है कि BSNL अपनी हॉटस्पॉट सर्विस से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है।