बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव इस महीने के शुरुआत में कहा था, “अगर रिलायंस जियो के साथ सबसे कुछ सही रहा, तो बीएसएनएल फ्री वॉयस सर्विस शुरू कर सकती है। शुक्रवार को श्रीवास्तव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एस बात की दोबारा पुष्टी की है।
2जी और 3जी यूजर्स भी कर सकेंगे फ्री कॉलिंग
- रिलायंस की फ्री सर्विस सिर्फ 4जी यूजर्स के लिए है।
- वहीं बीएसएनएल के ऑफर की सबसे अच्छी बात यह होगी की इसका फायदा 2जी और 3जी यूजर्स भी उठा सकेंगे।
- एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी जब भी फ्री वॉयस कॉल देगी तो उसमें 2जी और 3जी ग्राहक शामिल होंगे।
- ऐसे इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बीएसएनएल इतनी जल्दी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को VoLTE लायक नहीं बना सकती है।
GoAir का ऑफर, मात्र 611 रुपए में हवाई सफर करने का मौका
GoAir 601
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
रिलायंस जियो से सस्ता होगा प्लान
श्रीवास्तव ने कहा, “हम सिर्फ 2 से 4 रुपए का प्लान लेकर आएंगे, जो रिलायंस जियो से भी सस्ता होगा.” अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जनवरी से जीरो वॉयस टैरिफ प्लान लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 149 रुपए होने की खबर है, जो रिलायंस जियो से भी कम है।