नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का अगले 12 महीनों में बाजार की 11 फीसदी हिस्सेदारी प्राप्त करने का लक्ष्य है। इसके अलावा कंपनी यूएसओएफ के साथ करार किया है। जिसके जरिए कंपनी चार महीने के भीतर ग्रामीण इलाकों में 25,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाएगी। इस पर 942 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह भी पढ़े: BSNL-MTNL के मर्जर में हो सकती है देरी, दूरसंचार मंत्रालय जल्दबाजी में नहीं लेना चाहता फैसला
एक साल में मार्केट शेयर 11% करने का लक्ष्य