नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अपनी विभिन्न विस्तार परियोजनाओं पर करीब 2,500 करोड़ रुपए निवेश करेगी। इनमें वाई-फाई हॉटस्पॉटों की संख्या बढ़ाना, मोबाइल टावरों को बढ़ाना और नेटवर्क को मजबूत करने की परियोजनाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Pre-Diwali Offer: BSNL ने लॉन्च किया नया प्लान, 16 रुपए में मिलेगा 60MB डाटा
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) अनुपम श्रीवास्तव ने कहा
पूरे वित्त वर्ष के लिए हमारा निवेश दो हिस्सों में बंटा है। इसमें से 4,000 करोड़ रुपए करीब BSNL की स्वयं की परियोजनाओं के लिए हैं जबकि 3,000 करोड़ रुपए सरकार द्वारा पोषित परियोजनाओं के लिए है।
यह भी पढ़ें : BSNL डाटा क्षमता बढाकर करेगी दोगुना, नवंबर में बढ़ाएगी 3G की स्पीड
BSNL पहले ही कर चुकी है 1,500 करोड़़ का निवेश
- श्रीवास्तव ने कहा कि जो परियोजनाएं BSNL द्वारा स्वयं पूरी की जानी थी उनमें से पहली छमाही में हम तकरीबन 1,500 करोड़ रुपए का निवेश पहले ही कर चुके हैं।
- 2,500 करोड़ रुपए का निवेश अक्टूबर से मार्च के बीच किया जाएगा।
- नक्सलवाद प्रभावित राज्यों में मोबाइल टावर लगाना, भारतनेट और स्पेक्ट्रम परियोजनाओं के लिए रक्षा नेटवर्क की स्थापना इत्यादि सरकार पोषित परियोजनाएं हैं और BSNL इन्हें लागू करेगा।
- वर्तमान में देश भर में BSNL के 2,700 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स हैं जिन्हें मार्च 2018 तक बढ़ा कर 40,000 किया जाएगा।
- GSM विस्तार के परियोजना के तहत कंपनी सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए 20,000 BTS चालू वित्त वर्ष में लगाएगी।