नई दिल्ली। देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL मौजूदा वित्त वर्ष 2017-18 में 4300 करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश करेगी। कंपनी का अगले वित्त वर्ष के अंत तक 75,000 वाईफाई हॉटस्पॉट का लक्ष्य है।
यह भी पढ़े: BSNL ने लॉन्च किया एक और बड़ा धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा रोजाना 10 GB इंटरनेट डाटा
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि
कंपनी ने निजी क्षेत्र की दो कंपनियों के साथ भागीदारी में 5,000 वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए हैं। अगले 35,000 वाईफाई हॉटस्पॉट के लिए कंपनी इस वित्त वर्ष में 600 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
यह भी पढ़े: बीएसएनएल के तीन नए प्रीपेड प्लान, 26 रुपए में 26 घंटों तक कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स
- दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने यहां एक पुस्तक के विमोचन तथा कंपनी के नेटवर्क विस्तार समारोह के मौके पर कहा, उद्योग में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए बीएसएनएल की उपस्थिति जरूरी है और यह उपभोक्ताओं के हित में है।
- अभी तक उन्होंने 5,000 वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए हैं। इस वित्त वर्ष में 35,000 और वाईफाई हॉटस्पॉट लगाएंगे और उसके बाद 35,000 और वाई फाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़े: डेटाविंड अगले 6 महीने में शुरू कर सकती है टेलीकॉम सेवाएं, देगी सिर्फ 200 रुपए में सालभर के लिए इंटरनेट डा