Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Making India Digital: देशभर में इंटरनेट कनेक्टिविटी का सपना होगा साकार, BSNL लगाएगी 20,000 Wi-Fi हॉटस्टॉप

Making India Digital: देशभर में इंटरनेट कनेक्टिविटी का सपना होगा साकार, BSNL लगाएगी 20,000 Wi-Fi हॉटस्टॉप

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पूरे देश में तेजी से पैर पसारने की योजना बना रही है

Shubham Shankdhar
Published on: June 21, 2016 7:56 IST
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पूरे देश में तेजी से पैर पसारने की योजना बना रही है। कंपनी की योजना सस्ती दरों पर इंटरनेट मुहैया कराकर ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाने की है। BSNL ने अप्रैल में देश की सभी पंचायतों को हाई स्पीड वाई-फाई से जोड़ने की घोषणा की थी। लेकिन अब सरकार की कोशिश न केवल ग्रामीण इलाके की पंचायतों बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी इंटरनेट की कनेक्टिविटी बढ़ाने का है।

20,000 से ज्यादा WiFi हॉटस्पॉट लगाने की योजना

बंगलुरू स्थित वायरलेस सॉल्युशन कंपनी क्वाडजेन वायरलेस के साथ मिलकर BSNL पूरे देश के 2000 से ज्यादा शहरों में वाई-फाई इंटरनेट सुविधा शुरु करने जा रही है। यह कंपनी पहले ही देशभर में 2500 से ज्यादा वाई-फाई हॉटस्पॉट लगा चुकी है। कंपनी की योजना पूरे देश में 50 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए  कुल 20,000 हॉटस्पॉट लगाने की है। BSNL और क्वाडजेन की योजना आने वाले 2 से 3 वर्षों में हॉटस्पॉट सुविधा आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरला, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के छोटे कस्बों में पहुंचने की है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में मिलेगी फ्री Wi-Fi सर्विस, टेक्नो सैट कॉम करेगी 250 करोड़ रुपए निवेश

क्वाडजेन के फाउंडर और चेयरमैन सीएस राव के मुताबिक, BSNL के पास प्रचुर मात्रा में संसाधन और क्षमता है, जिसकी मदद से कम कीमत में जनता के लिए इंटरनेट की पेशकश की जा सकती है। इस वाई-फाई सेवा का इस्तेमाल केवल BSNL के उपभोक्ताओं तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कोई भी स्मार्टफोन यूजर इस सेवा का इस्तेमाल कर सकता है।

शुरूआती मिनटों में फ्री होगी सर्विस

हॉटस्पॉट के जरिए पहले 15 मिनट के लिए यूजर्स को कनेक्टिविटी निशुल्क दी जाएगी। इसके बाद यूजर जितनी देर इस सेवा का इस्तेमाल करेगा उसे उस हिसाब से भुगतान करना होगा। BSNL का दावा है कि कंपनी उपभोक्ताओं को 20mbps तक की स्पीड मुहैया कराएगी। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि उपभोक्ताओं को वाजिब कीमत अच्छी स्पीड पर इंटरनेट चलाने की सुविधा मिल पाएगी। साथ ही इंटरनेट के ऐसे किसी भी जोन में घुसते ही उपभोक्ता का मोबाइल ऑटोमेटिक नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा। क्वाडजेन फिलहाल इस टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें- बीएसएनएल का स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान, 118 रुपए में एक साल की वैलिडिटी और 1 GB डेटा

सस्ती दरों पर मिलेगा ज्यादा डेटा

BSNL के पास भरोसेमंद ग्राहकों की संख्या भले कम हो लेकिन सस्ती दरों पर ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट डेटा का विकल्प देकर कंपनी तमाम प्राइवेट कंपनियों से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षिक कर सकती है। गौरतलब है कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियां पहले से ही तमाम सर्किल्स में अपनी सुविधाएं दे रही हैं।

रिलायंस जिओ देगी कड़ी टक्कर

BSNL के साथ साथ प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स के लिए यह लड़ाई तब और दिलचस्प हो जाएगी जब बाजार में पूर्णरुप से रिलायंस जिओ की एंट्री हो जाएगी। अभी रिलायंस जिओ की ऑफिशियल लॉन्चिंग पूरे देश में नहीं की गई है, लेकिन इसके बाद भी कंनपी ने 4G स्पेस में खास जगह बना ली है।

यह भी पढ़ें- मोदी के डिजिटल इंडिया को मिला Intel का साथ, शुरू किए 3 नए प्रोजेक्ट्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement