Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL डाटा क्षमता बढाकर करेगी दोगुना, नवंबर में बढ़ाएगी 3G की स्‍पीड

BSNL डाटा क्षमता बढाकर करेगी दोगुना, नवंबर में बढ़ाएगी 3G की स्‍पीड

BSNL की योजना अपनी मोबाइल ब्रॉडबैंड क्षमता को दोगुना कर 600 TB (टेराबाइट) प्रति माह करने की योजना है। हाइस्पीड 3जी व अन्य सेवाएं कराएगी उपलब्‍ध।

Manish Mishra
Published : October 09, 2016 14:40 IST
BSNL डाटा क्षमता बढाकर करेगी दोगुना, नवंबर में बढ़ाएगी 3G की स्‍पीड
BSNL डाटा क्षमता बढाकर करेगी दोगुना, नवंबर में बढ़ाएगी 3G की स्‍पीड

नई दिल्‍ली। निजी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा की तैयारी कर रही सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी BSNL की योजना अपनी मोबाइल ब्रॉडबैंड क्षमता को दोगुना कर 600 TB (टेराबाइट) प्रति माह करने की योजना है। BSNL के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। दूरसंचार क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बारे में उन्होंने कहा कि BSNL किसी भी अन्य कंपनी से मुकाबला करने को तैयार है। उल्लेखनीय है कि घाटे में चल रही BSNL ने हाल ही कि स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग नहीं लिया और वह अपने मौजूदा स्पेक्ट्रम का अधिक से अधिक इस्तेमाल का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : Biggest Offer: फ्री में जिदंगी भर कॉलिंग और फास्ट 4G इंटरनेट के साथ BSNL जल्द ला रहा हैं नए प्लान

श्रीवास्तव ने कहा, हमारे नेटवर्क पर मोबाइल डाटा का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है। हम अपने डाटा नेटवर्क की क्षमता बढाएंगे ताकि हाइस्पीड 3जी व अन्य सेवाएं उपलब्ध करा सकें।

यह भी पढ़ें : वोडाफोन ने पोस्टपेड टैरिफ प्लान में की भारी कटौती, अब 350 रुपए में मिलेगा 2GB डाटा

ये है BSNL की योजना 

  • BSNL के CMD के अनुसार, नवंबर तक दक्षिण में क्षमता को दोगुना कर 600 टीबी व अन्य क्षेत्र में 450 टीबी किया जाएगा।
  • श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में 1099 रपये अनलिमिटेड 3G की जो योजना शुरू की थी। यह BSNL के नेटवर्क पर डाटा की मांग बढ़ने का बड़ा कारण है।
  • उन्होंने कहा,2012 में बीएसएनएल के नेटवर्क पर डाटा इस्तेमाल लगभग 80 TB था। हाल ही की 3G इंटरनेट योजना के बाद डाटा इस्तेमाल में अचानक उछाल आया है। जुलाई में यह लगभग 279 TB रहा जो बढ़कर अब 353 टीबी हो गया है।
  • उन्होंने कहा कि इस प्लान में प्रति ग्राहक औसत डेटा डाउनलोड  66GB प्रति माह है। यह एक तरह से स्मार्टफोन पर एक महीने में बॉॉलीवुड की लगभग 100 फिल्में डाउनलोड करने के बराबर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement