Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL ने शुरू की मोबाइल TV सर्विस, 20 रुपए प्रति महीने में मिलेगा सब्सक्रिप्शन

BSNL ने शुरू की मोबाइल TV सर्विस, 20 रुपए प्रति महीने में मिलेगा सब्सक्रिप्शन

BSNL की नई सेवा में मोबाइल फोन एक तरह से कार्डलेस फोन में बदल देगा और घर के दायरे में लैंडलाइन नंबर से जुड़ जाएगा। साथ ही, मोबाइल टीवी सेवा शुरू की

Ankit Tyagi
Updated on: January 17, 2017 10:24 IST
BSNL ने शुरू की मोबाइल TV सर्विस, 20 रुपए प्रति महीने में मिलेगा सब्सक्रिप्शन- India TV Paisa
BSNL ने शुरू की मोबाइल TV सर्विस, 20 रुपए प्रति महीने में मिलेगा सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली। निजी दूरसंचार कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम (BSNL) ने एक एप पेश किया है। जो कि मोबाइल फोन को एक तरह से कार्डलेस फोन में बदल देगा और घर के दायरे में लैंडलाइन नंबर से जुड़ जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने मोबाइल टीवी सेवा डिटो टीवी शुरू की है।

 BSNL के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को कम कीमत में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देना चाहती है। Ditto TV और Limited FMT इसी दिशा में उठाए जा रहे कदम हैं।

शुरू की सीमित फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी 

  • BSNL के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव के मुताबिक, पहले की सेवा भारत व विदेश में रोमिंग में चल रहे ग्राहकों के मोबाइल को उनके लैंडलाइन से जोड़ देती थी और वे उनके जरिए कॉल कर सकते थे, लेकिन यह सेवा ग्राहक के आवासीय परिसर तक सीमित रहेगी
  • कंपनी का दावा है कि उसकी नयी सीमित फिक्सड मोबाइल टेलीफोन एफएमटी सेवा पिछले साल की उसक विवादास्पद एफएमटी से अलग है जिसे उसे रोकना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 6 रुपए में BSNL दे रही है 100 रुपए का टॉकटाइम और FREE इंटरनेट डाटा

क्या है डिटो टीवी

  • यह एक यूनिक मोबाइल टीवी सर्विस है, जिसमें 80 से ज्यादा चैनल्स दिए गए हैं।
  • यह आईओएस और एंड्रायड दोनों ही ओएस पर काम करेगा।
  • इस सर्विस के तहत यूजर्स जी टीवी के पिछले 7 दिनों के कंटेंट को देख सकते हैं।
  • इसके लिए बीएसएनएल मोबाइल यूजर को सिर्फ Ditto TV एप डाउनलोड करनी है।
  • इसके बाद खुद को रजिस्टर करना है।
  • कंपनी 20 रुपए प्रति महीने का सब्सक्रिप्शन दे रही है।
  • साथ ही 223 रुपए का डाटा एसटीवी रिचार्ज ऑफर भी दे रही है।

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया 99 रुपए में अनलिमिटेड FREE वॉयस कॉलिंग और इन्टरनेट का नया प्लान

फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी (Limited Fixed Mobile Telephone)

  • लिमिटेड फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोन एक फिक्स्ड टेलीफोन सर्विस है, जिसमें स्मार्ट मोबाईल डिवाइस जैसे की वाइ-फि सुविधा के साथ स्मार्टफोन्स से कॉल्स किए जा सकते हैं।
  • आपको जरुरत है तो BSNL ब्रॉडबैंड मॉडम के साथ स्मार्टफोन में एप डाउनलोड करने की।
  • स्मार्टफोन हैंडसेट्स पर लिमिटेड फिक्स्ड मोबाईल टेलीफोनी एप के साथ यूजर्स कॉल सेंड और रिसीव कर पाएंगे।
  • यह सर्विस किसी भी रूप में मोबाईल ऑपरेटर या कस्टमर सिम से जुड़ी हुई नहीं है।
  • मौजूदा BSNL उपभोक्ता एड-ऑन के रूप में भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर्स को अलग से टेलीफोन नंबर प्रदान किया जाएगा।

पैन कार्ड पर लिखे नंबरों का क्‍या होता है मतलब, समझिए

PAN Card numbers

2 (4)IndiaTV Paisa

3 (3)IndiaTV Paisa

CaptureIndiaTV Paisa

4 (3)IndiaTV Paisa

5 (3)IndiaTV Paisa

6 (1)IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement