Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL की सुधर रही है हालत, 5 साल में सबसे ज्यादा मुनाफा

BSNL की सुधर रही है हालत, 5 साल में सबसे ज्यादा मुनाफा

BSNL को वित्त वर्ष 2014-15 में 672 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ है। प्रशासनिक खर्चों में कमी और रेवेन्यु में बढ़ोत्तरी की वजह से कंपनी को लाभ हुआ।

Dharmender Chaudhary
Published : November 18, 2015 13:43 IST
BSNL की सुधर रही है हालत, 5 साल में सबसे ज्यादा मुनाफा
BSNL की सुधर रही है हालत, 5 साल में सबसे ज्यादा मुनाफा

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को वित्त वर्ष 2014-15 में 672 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ है। प्रशासनिक खर्चों में कमी और रेवेन्यु में बढ़ोत्तरी की वजह से कंपनी को लाभ हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 691 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग लॉस हुआ था। वहीं, सर्विस से BSNL की कमाई 4.16 फीसदी बढ़ा है, जो कि 5 साल में सबसे ज्यादा है।

5 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन

बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि 2014-15 में सेवाओं से आय 4.16 फीसदी बढ़कर 27,242 करोड़ रुपए रही जो पिछले पांच वर्षों की तुलना में सर्वाधिक है। वर्ष 2013-14 में सेवाओं से आय 26,153 करोड़ रुपए थी। श्रीवास्तव ने कहा, पिछले कुछ वर्षों से बीएसएनएल के नतीजे खराब रहे थे, लेकिन 2014-15 में रख में बदलाव आया। यह सर्वविदित है कि ज्यादातर दूरसंचार कंपनियों पर डेट का भारी बोझ है, लेकिन हमारे मामले में स्थिति अब भी बेहतर है और और डेट-इक्विटी का अनुपात कम है।

BSNL दोहराएगा अपना सुनहरा इतिहास

अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि बीएसएनएल का डेट-इक्विटी अनुपात करीब 0.13 फीसदी है जो कि उद्योग में सबसे कम है। श्रीवास्तव ने कहा कि बीएसएनएल दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में खुद को उबारने का अथक प्रयास कर रही है। प्रसाद बीएसएनएल का स्वर्णिम काल दोबारा लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में नेटवर्क विस्तार पर 7,700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी की योजना मार्च के अंत तक कुछ शहरों में 2600 मेगाहट्र्ज बैंड पर 4जी एलटीई सेवाएं भी शुरू करने की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement