Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL ने ग्राहकों को दिया झटका, लोकल कॉल की पल्‍स रेट घटाने के साथ ही 20 फीसदी बढ़ाया कॉल चार्ज

BSNL ने ग्राहकों को दिया झटका, लोकल कॉल की पल्‍स रेट घटाने के साथ ही 20 फीसदी बढ़ाया कॉल चार्ज

BSNL ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने एक ही नेटवर्क पर लैंडलाइन से लैंडलाइन पर किए जाने वाले लोकल कॉल की अवधि (पल्‍स रेट) घटा कर 1 मिनट कर दी है

Manish Mishra
Updated on: February 07, 2017 15:32 IST
BSNL ने ग्राहकों को दिया झटका, लोकल कॉल की पल्‍स रेट घटाने के साथ ही 20 फीसदी बढ़ाया कॉल चार्ज- India TV Paisa
BSNL ने ग्राहकों को दिया झटका, लोकल कॉल की पल्‍स रेट घटाने के साथ ही 20 फीसदी बढ़ाया कॉल चार्ज

चंडीगढ़। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने एक ही नेटवर्क पर लैंडलाइन से लैंडलाइन पर किए जाने वाले लोकल कॉल की अवधि यानि पल्‍स रेट एक मिनट घटा दी है। इसके अलावा, चार्ज में 20 फीसदी का इजाफा भी किया है।

यह भी पढ़ें : भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा घरेलू LPG इस्तेमाल करने वाला देश, खपत बढ़कर 1.9 करोड़ टन हुई

BSNL से BSNL लैंडलाइन की पल्‍स रेट दो मिनट की हुई

  • BSNL  के लैंडलाइन से BSNL के लैंडलाइन पर ही किए जाने वाले कॉल की पल्‍स रेट तीन मिनट से घटा कर दो मिनट कर दी गई है।
  • यह जानकारी BSNL  के प्रवक्‍ता ने मंगलवार को दी।
  • इसके अलावा BSNL नेटवर्क पर प्रत्‍येक लोकल कॉल की मीटर्ड कॉल्‍ड यूनिट 20 फीसदी बढ़ा कर एक रुपए से 1.20 रुपए कर दी गई है।
  • बढ़ी हुई ये दरें अब BSNL के नेटवर्क से दूसरे ऑपरेटर के नेटवर्क पर कॉल चार्ज के बराबर है।

तस्‍वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के लोकप्रिय स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphone Under 10000

infocus (2)IndiaTV Paisa

yu-yurekaIndiaTV Paisa

gionee (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3 (1)IndiaTV Paisa

samsung (4)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : बिना ID के नहीं रिचार्ज होगा प्रीपेड मोबाइल, सरकार लाने जा रही नई योजना!

ग्राहकों को नहीं दी गई इस बारे में सूचना

  • BSNL  के प्रवक्‍ता के अनुसार प्रति यूनिट कॉल चार्ज में की गई बढ़ोतरी और कॉल अवधि में कटौती की जानकारी ग्राहकों को नहीं दी गई है।
  • मतलब बिना ग्राहकों को इस बारे में बताए कंपनी ने यह फैसला लिया है।
  • बदले रेट जनवरी 2017 के बिल में ग्राहकों को नजर आएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement