Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL ने की लैंडलाइन इंस्टॉलेशन शुल्क में छूट देने की पेशकश, 100% कैशबैक पर दे रही है वाईफाई मोडेम

BSNL ने की लैंडलाइन इंस्टॉलेशन शुल्क में छूट देने की पेशकश, 100% कैशबैक पर दे रही है वाईफाई मोडेम

BSNL ने कहा कि उसने सभी सर्किल में नए लैंडलाइन/ वायर लाइन ब्रॉडबैंड / फाइबर-टू-होम (एफटीटीएस) कनेक्शन के इंस्टॉलेशन शुल्क में छूट देने का फैसला किया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 19, 2017 19:42 IST
BSNL ने की लैंडलाइन इंस्टॉलेशन शुल्क में छूट देने की पेशकश, 100% कैशबैक पर दे रही है वाईफाई मोडेम
BSNL ने की लैंडलाइन इंस्टॉलेशन शुल्क में छूट देने की पेशकश, 100% कैशबैक पर दे रही है वाईफाई मोडेम

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बुधवार को कहा कि उसने सभी सर्किल में नए लैंडलाइन/ वायर लाइन ब्रॉडबैंड / फाइबर-टू-होम (एफटीटीएस) कनेक्शन के इंस्टॉलेशन शुल्क में छूट देने का फैसला किया है। BSNL ने कहा कि इसके अलावा उन ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए एक नई योजना भी शुरू की गई है।

BSNL ने बताया इस नई योजना के तहत कोई ग्राहक 675 रुपए तय मासिक किराये या इससे अधिक के किराये वाला कोई भी ब्रॉडबैंड प्‍लान सब्‍सक्राइब करता है तो उसे एडीएसएल वाईफाई मोडेम 1500 रुपए में पांच साल की वारंटी के साथ दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस पर 100 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जाएगा।

इस सार्वजनिक कंपनी ने कहा है कि जो उपभोक्ता बीएसएनएल से एडीएसएल वाईफाई मोडेम 1,500 रुपए में खरीदेंगे, उन्हें प्रति माह 50 रुपए  का कैशबैक अधिकतम 30 महीनों तक दिया जाएगा। बीएसएनएस ने कहा कि नई योजनाएं ग्राहकों की अतिरिक्त लागत का बोझ घटाएंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement