नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की टैलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने वाईफाई ब्रॉडबैंड के लिए एक बहुत ही आकर्षक स्कीम पेश की है। इस स्कीम के तहत वाईफाई मोडेम 1500 रुपए में उपलब्ध करया जा रहा है, जिस पर 100 फीसदी कैशबैक है। साथ ही कंपनी इस वाईफाई मोडेम पर पांच साल की वारंटी भी दे रही है।
बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इस स्कीम के तहत यदि कोई ग्राहक 700 रुपए मासिक किराये या इससे अधिक के प्लान के साथ नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेता है, तो उसे बीएसएनएल 1500 रुपए में ब्रॉडबैंड मोडेम उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही उस ग्राहक को अगले 15 महीने तक प्रत्येक माह 100 रुपए कैशबैक किए जाएंगे। इसके अलावा बीएसएनएल इस मोडेम पर पांच साल की वारंटी भी देगी, वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। ये स्कीम 31 मार्च 2016 तक देशभर के सभी सर्किल में एक समान रूप से लागू रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस स्कीम के जरिये बीएसएनएल अपने ग्राहकों तक बेहतर सेवा पहुंचाने का प्रयास करेगी। इस स्कीम में ग्राहक वाई-फाई कनेक्टीविटी के साथ इंटरनेट की सुविधा हासिल कर सकेंगे। बीएसएनएल अपने सभी ग्राहकों को बेहतर टेलीकॉम सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के जरिये ग्राहक इंटरनेट के जरिये दुनिया से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे।