नई दिल्ली। Reliance Jio के सबसे सस्ते 4G इंटरनेट प्लान लॉन्च करने के बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच डाटा वार छिड़ गई है। एयरटेल, वोडाफोन के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) भी इस डाटा वार में कूद गई है। Reliance Jio से टक्कर लेने के लिए BSNL अब महज 9 रूपए में महीनेभर तक अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा दे रही है।
ये भी पढ़े: इन टिप्स के जरिए 3G स्मार्टफोन में चलाएं Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम
9 रुपए में लें महीने भर इंटरनेट का मजा
- BSNL 9 रुपए में अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के महीने भर इंटरनेट इस्तेमाल करने का बड़ा ऑफर लाई है।
- जिसमें आप सिर्फ 9 रुपए मंथली चार्ज देकर अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
- इस ऑफर के तहत आपको 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी, लेकिन 1 जीबी डाटा इस्तेमाल होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 1 एमबीपीएस रह जाएगी।
reliance JIO offers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये भी पढ़े: BSNL का Reliance Jio से बड़ा ऑफर, 249 रुपए में मिलेगा 300 जीबी डेटा
फ्री कॉलिंग की भी है सुविधा
- बीएसएनएल ने 9 सितंबर से अनलिमिटेड वायरलाइन ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है।
- नए प्लान के तहत आप 249 रुपए चुकाकर अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल के साथ-साथ फ्री कॉलिंग भी पा सकते हैं।
- इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ रविवार के दिन किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग औरप बाकी दिन रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तकफ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
हर मामले में BSNL है बेस्ट
बीएसएनएल के महाप्रबंधक दीनदयाल तोषनीवाल ने दावा किया है कि 9 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट सुविधा देशभर में कोई भी दूरसंचार कंपनी नहीं दे रही है। बीएसएनएल ने निजी मोबाइल ऑपरेटर और खुद की सुविधा की तुलना करनी भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके लिए चार्ट बनाया है, जिसमें दूसरी कंपनियों के डाटा टैरिफ और उसके शुल्क को दिखाया है।