Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक बार फिर शुरू हुई BSNL और MTNL के विलय की चर्चा, BSNL के CMD बोले दोनों कंपनियों को होगा फायदा

एक बार फिर शुरू हुई BSNL और MTNL के विलय की चर्चा, BSNL के CMD बोले दोनों कंपनियों को होगा फायदा

एक संसदीय समिति की रिपोर्ट में यह संकेत दिया गया है कि दूरसंचार विभाग BSNL और MTNL के विलय के प्रस्ताव को जून में केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रख सकता है।

Manish Mishra
Published : March 19, 2017 13:47 IST
एक बार फिर शुरू हुई BSNL और MTNL के विलय की चर्चा, BSNL के CMD बोले दोनों कंपनियों को होगा फायदा
एक बार फिर शुरू हुई BSNL और MTNL के विलय की चर्चा, BSNL के CMD बोले दोनों कंपनियों को होगा फायदा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों BSNL और MTNL के विलय की चर्चा फिर से हो रही है। इस घटनाक्रम के बीच BSNL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि यह विलय दोनों ही कंपनियों के लिए फायदे का सौदा होगा। हालांकि, इसके साथ ही श्रीवास्तव ने कहा कि ऋण और वेतन ढांचे से संबंधित मुद्दों को पहले हल किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें :BSNL के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 2018 से कंपनी शुरू करेगी 4G सर्विस

जून में केेंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखा जा सकता है यह प्रस्‍ताव

  • एक संसदीय समिति की रिपोर्ट में यह संकेत दिया गया है कि दूरसंचार विभाग BSNL और MTNL के विलय के प्रस्ताव को जून में केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रख सकता है।
  • सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति ने पिछले सप्ताह कहा था, जहां तक BSNL और MTNL के विलय की बात है, तो इस प्रस्ताव पर जून में विचार होगा।
  • इससे पहले पिछले महीने दूरसंचार विभाग के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में दोनों इकाइयों के विलय की संभावना पर विचार किया गया था।
  • क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से दोनों ही कंपनियों को वित्तीय दबाव का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : एयरटेल के बाद अब आइडिया ने खत्म की डोमेस्टिक रोमिंग, इनकमिंग कॉल्‍स के लिए नहीं देना होगा कोई चार्ज

श्रीवास्तव ने कहा कि,

BSNL और MTNL में तालमेल है, इस बात पर कोई संदेह नहीं है। विशेष रूप से जब हम उपक्रम और मोबाइल कारोबार खंड को देखते हैं। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही संगठनों के लिए फायदे का सौदा होगा।

  • इसके साथ ही श्रीवास्तव ने कहा, MTNL पर भारी कर्ज का बोझ है। इसे देखा जाना चाहिए।
  • विलय के बाद यह नहीं होना चाहिए अन्यथा इकाई पर भारी बोझ पड़ जाएगा।
  • MTNL दिल्ली और मुंबई में सेवाएं देती है, जबकि शेष भारत में BSNL सेवाएं देती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement