नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सस्ती एवं सुलभ सेवा के अपने वादे को आगे बढ़ाते हुए मौजूदा कॉल दरों में 80 फीसदी तक की भारी कमी की घोषणा की है। पिछले दिनों प्रीपेड मोबाइल के नए ग्राहकों को मिलने वाली कॉल दरें अब पूरे भारत में बीएसएनएल के सभी प्रीपेड ग्राहकों को भी मिलेंगी। प्रीपेड मोबाइल कस्टमर इस स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) द्वारा मात्र 10 पैसा प्रति मिनट में बात कर सकेंगे। यह स्पेशल टैरिफ वाउचर 16 जनवरी से पूरे भारत में एक साथ बिक्री हेतु जारी किया जाएगा।
60 दिन की वैधता के साथ रुपए 88 के एसटीवी के प्रति मिनट प्लान के अंतर्गत अब अपने नेटवर्क में लोकल व एसटीडी कॉल रेट 10 पैसा प्रति मिनट होगी व बाहरी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल रेट 30 पैसा प्रति मिनट होगी। इसी तरह 21 दिन की वैधता के साथ रुपए 42 के एसटीवी के प्रति सेकंड प्लान के अंतर्गत अपने नेटवर्क में लोकल व एसटीडी कॉल रेट एक पैसा प्रति 3 सेकंड व बाहरी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल रेट 2 पैसा प्रति 3 सेकंड होगी।
स्टेप बाइ स्टेप जानिए कि कैसे करें ऑनलाइन फंड ट्रांस्फर
online fund transfer
online fund transfer
online fund transfer
online fund transfer
online fund transfer
online fund transfer
बीएसएनएल के कंज्यूमर मोबिलिटी निदेशक आरके मित्तल ने कहा कि देश के सबसे विशाल नेटवर्क के साथ बीएसएनएल की कॉल दरें टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे कम हैं। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए दो नए एसटीवी भी पेश किए गए हैं, जिसमें 30 दिनों की वैधता के साथ STV-69 द्वारा किसी भी नेटवर्क में की गई लोकल कॉल मात्र 1 पैसा प्रति 2 सेकेंड होगी, वहीं 90 दिनों की वैधता के साथ STV-209 द्वारा किसी भी नेटवर्क में की गई लोकल कॉल 1 पैसा प्रति 2 सेकेंड होगी व साथ में ग्राहक के मूल एकाउंट में 25 रुपए मूल्य का टॉक टाइम भी दिया जा रहा है। सभी नए सस्ते स्पेशल टैरिफ वाउचर की समस्त जानकारी कंपनी की वेबसाइट www.bsnl.co.in पर देखी जा सकती है।