Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बीएसएनएल का स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान, 118 रुपए में एक साल की वैलिडिटी और 1 GB डेटा

बीएसएनएल का स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान, 118 रुपए में एक साल की वैलिडिटी और 1 GB डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए “स्टूडेंट स्पेशल प्रमोशनल प्लान” पेश किया है। 118 रुपए में मिलेगी एक साल की वैलिडिटी।

Dharmender Chaudhary
Updated : June 20, 2016 17:34 IST
बीएसएनएल का स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान, 118 रुपए में एक साल की वैलिडिटी और 1 GB डेटा
बीएसएनएल का स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान, 118 रुपए में एक साल की वैलिडिटी और 1 GB डेटा

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए “स्टूडेंट स्पेशल प्रमोशनल प्लान” पेश किया है। स्टूडेंट प्लान वाउचर एक साल की वैलिडिटी के साथ 118 रुपए में उपलब्ध है। इसके तहत यूजर्स 30 दिनो के लिए 1 जीबी डाटा और 10/ रुपए की फुल टॉक वैल्यू के साथ सस्ते कॉल और मैसेज का फायदा उठा सकेंगे।

90 दिनों तक ले सकते हैं स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान

20 जून 2016 से यह प्रमोशनल स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान 90 दिनो के लिए पूरे भारत में एक साथ उपलब्ध होगा। बीएसएनएल के बोर्ड ने बताया कि विद्यार्थी वर्ग के सस्ते डाटा प्लान और कम दरों के टैरिफ के प्रति रुझान को ध्यान मे रखते हुए बीएसएनएल ने नए स्टूडेंट ग्राहकों  के लिए यह विशेष स्टूडेंट प्लान पेश किया है। ज्यादा जानकारी आप www.bsnl.co.in से हासिल कर सकते हैं।

7 साल में पहली बार बीएसएनएल को मुनाफा

टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने सात साल में पहली बार 672 करोड़ रुपए का ऑपरेशनल प्रॉफिट कमाया है। उन्‍होंने भरोसा जताया कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर रहेगा। प्रसाद ने कहा कि 2014 में BSNL 8,000 करोड़ रुपए के नुकसान में थी। आज सिर्फ डेढ़ साल के समय में कंपनी ने 672 करोड़ रुपए का ऑपरेशनल लाभ कमाया है। मंत्री ने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी 2,000 करोड़ रुपए के ऑपरेशनल प्रॉफिट में आ जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement