Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL करेगी चेन्‍नई में बाढ़ पीडि़तों की मदद, सात दिन तक कॉल और डाटा सर्विस मिलेगी फ्री

BSNL करेगी चेन्‍नई में बाढ़ पीडि़तों की मदद, सात दिन तक कॉल और डाटा सर्विस मिलेगी फ्री

BSNL अपने ग्राहकों को अगले सात दिनों तक फ्री में कॉल, एसएमएस और इंटरनेट की सुविधा उपलब्‍ध करवा रही है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: December 03, 2015 18:49 IST
BSNL करेगी चेन्‍नई में बाढ़ पीडि़तों की मदद, सात दिन तक कॉल और डाटा सर्विस मिलेगी फ्री- India TV Paisa
BSNL करेगी चेन्‍नई में बाढ़ पीडि़तों की मदद, सात दिन तक कॉल और डाटा सर्विस मिलेगी फ्री

नई दिल्‍ली। तमिलनाडु में बेमौसम बारिश की वजह से बाढ़ में फंसे लाखों लोगों की मदद के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इस मदद के तहत चेन्‍नई टीडी बीएसएनएल ग्राहकों को अगले सात दिनों तक फ्री में कॉल, एसएमएस और इंटरनेट की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी। ताकि वहां फंसे लोग अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों तक अपनी सूचना आसानी से पहुंचा सकें।

बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्‍तव ने कहा कि तमिलनाडु में चेन्‍नई समेत कई इलाके बाढ़ से ग्रसित हैं। उन्‍होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में बीएसएनएल ने पूरी कोशिशों के साथ अपनी सेवाओं को जारी रखा है। इस संकट की घड़ी में बीएसएनएल ने अपनी उपभोक्‍ताओं को अपने रिश्‍तेदारों तक सूचना पहुंचाने के लिए फ्री में सेवाएं देने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने बताया कि अगले सात दिनों तक बीएसएनएल के प्रीपेड उपभोक्‍ताओं को फ्री कॉल, फ्री एसएमएस और 100 एमबी फ्री डाटा दिया जाएगा। इसी प्रकार लैंडलाइन उपभोक्‍ताओं को फ्री कॉल और 100 एमबी डाटा फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा 7 दिन तक कोई रेंटल चार्ज नहीं लिया जाएगा और बिलिंग साइकिल को 15 दिन के लिए बढ़ाया जाएगा।

indiatvpaisa_BSNLplan

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement