Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बीएसएनएल ने आईपीएल के लिए पेश किया स्‍पेशल पैक, इसमें मिलेगा 258 रुपए में 153 जीबी डाटा

बीएसएनएल ने आईपीएल के लिए पेश किया स्‍पेशल पैक, इसमें मिलेगा 258 रुपए में 153 जीबी डाटा

बीएसएनएल ने आईपीएल सीजन के लिए 258 रुपए में 153 जीबी का डाटा पैक पेश किया है। इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : April 07, 2018 12:27 IST
bsnl

bsnl

नई दिल्ली। आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता की लोकप्रियता को भुनाने की दौड़ में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी शामिल हो गई है। बीएसएनएल ने आईपीएल सीजन के लिए 258 रुपए में 153 जीबी का डाटा पैक पेश किया है। इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी। 

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने बयान में कहा कि बीएसएनएल आईपीएल पैक अनलिमिटेड डाटा एसटीवी-248 पेश कर रही है। इसमें प्रीपेड ग्राहकों को असीमित डाटा (3 जीबी प्रतिदिन) मिलेगा। इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी। बीएसएनएल के ग्राहक काफी सस्ती दरों पर आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। इससे पहले बुधवार को रिलायंस जियो ने क्रिकेट सीजन के लिए 251 रुपए में 102 जीबी के डाटा पैक की घोषणा की थी। भारती एयरटेल ने कल कहा था कि वह अपने टीवी एप पर हॉटस्टार के जरिये आईपीएल मैचों की नि:शुल्क लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराएगी।

जियो और बीएसएनएल के आईपीएल पैक की तुलना की जाए तो बीएसएनएल का पैक ज्‍यादा आकर्षक दिखाई पड़ता है। जियो के पैक में जहां 251 रुपए में 51 दिन के लिए 102जीबी हाईस्‍पीड डाटा उपलब्‍ध कराया जा रहा है, वहीं बीएसएनएल 7 रुपए अधिक यानि 258 रुपए में 51 दिन के लिए ही कुल 153 जीबी डाटा दे रहा है।

इतना ही नहीं जियो के इस पैक में यूजर्स को प्रतिदिन केवल 2जीबी डाटा इस्‍तेमाल की अनुमति होगी, वहीं बीएसएनएल के यूजर्स को प्रतिदिन 3जीबी हाईस्‍पीड डाटा इस्‍तेमाल करने की अनुमति मिलेगी। बस बीएसएनएल अपने खराब नेटवर्क की वजह से पिछड़ सकती है, जबकि जियो का नेटवर्क कई क्षेत्रों में अच्‍छा नहीं है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement