Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL ने हिंदी में ईमेल आईडी बनाने की FREE सेवा शुरू की, मिलेगा 100 GB ऑनलाइन स्पेस

BSNL ने हिंदी में ईमेल आईडी बनाने की FREE सेवा शुरू की, मिलेगा 100 GB ऑनलाइन स्पेस

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नई ई-मेल सेवा शुरू की है। इसके तहत ग्राहको को 100 GB स्टोरेज दी जाएगी।

Ankit Tyagi
Published : March 09, 2017 12:24 IST
BSNL ने हिंदी में ईमेल आईडी बनाने की FREE सेवा शुरू की, मिलेगा 100 GB ऑनलाइन स्पेस
BSNL ने हिंदी में ईमेल आईडी बनाने की FREE सेवा शुरू की, मिलेगा 100 GB ऑनलाइन स्पेस

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नई ई-मेल सेवा शुरू की है। इसके तहत ग्राहको को 100 GB  स्टोरेज दी जाएगी। इसके लिए कंपनी ने डाटामेल प्रोवाइडर Data Xgen से करार किया है।  आपको बता दें कि यह सर्विस चुनिंदा बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान्स पर दी जा रही है।

बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि

कंपनी 100 GB इमेल स्टोरेज सर्विस की शुरुआत कर दी है। इस सेवा को नए ब्रॉडब्रैंड प्लान के साथ लॉन्च किया गया है।  ये प्लान BBG Combo ULD 680 और BBG Combo ULD 950 है।  इस प्लान को जो सब्सक्राइब करेगा उसे फ्री ई-मेल एड्रेस के साथ 100GB डाटा स्टोरेज स्पेस मिलेगा।

यह भी पढ़े: वोडाफोन महिला उपभोक्‍ताओं को देगी 2GB डाटा फ्री, BSNL- MTNL के विलय पर फि‍र चर्चा

Data XGen टेक्नोलॉजी के फाउंडर और सीईओ अजय दाता ने कहा

इस सर्विस के जरिए यूजर्स अपने भाषा में बातचीत कर पाएंगे। यह DataMail एप भारतीयों को सशक्त बनने में मदद करेगी। यूजर्स अपने ई-मेल आईडी को DataMail एप में ओपन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Price War: BSNL ने लॉन्च किया ‘दिल खोल के बोल’ प्लान, रोमिंग में FREE कॉलिंग के साथ मिलेगा 6GB डेटा

और प्लान में क्या है नया

  • BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए डाटामेल ऐप के जरिए 8 भाषाओं में ई-मेल सर्विस शुरु की है।
  • ज्यादातर ई मेल सर्विस प्रोवाइडर 20GB तक स्टोरेज उपलब्ध कराते हैं।
  • स्टोरेज फुल हो जाने पर यूजर को या तो पुराना डाटा डिलीट करना पड़ता है या फिर पेड स्टोरेज का सहारा लेना पड़ता है।
  • BSNL की इस सर्विस से हैवी ई-मेल यूजर्स को काफी आसानी होगी।
  • इस ऑफर में BSNL के डाटा मेल सब्सक्राइबर भी शामिल है
  • BSNL ब्रॉडबैंड सर्विस लेने वाले कस्टमर कई भाषाओं में ईमेल ऐड्रेस ले सकते हैं।
  • यह सर्विस हिन्दी के अलावा 8 क्षेत्रीय भाषाओं में डोमेन उपलब्ध कराती है।
  • इनमें उर्दू, तमिल, तेलगू, पंजाबी, बंगाली, मराठी शामिल हैं।
  • बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इस ई-मेल सर्विस में dataone.bharat पर हिंदी में ई-मेल एड्रेस उपलब्ध होंगे।

पहले सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू किया था प्लान

  • भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने पहले यह प्लान सिर्फ महिलाओं के लिए लॉन्च किया था पर अब इस प्लान को कोई भी भारतीय नागरिक सब्सक्राइब कर सकता है
  • फिलहाल BSNL वर्तमान में अपने ब्रॉडबैंड कस्टमर को 1 GB की स्टोरेज उपलब्ध कराता है जो याहू, जीमेल, हॉटमेल इन से कम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement