नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी लॉन्चिंग के बाद से सस्ते प्लान के बल पर बाजार में तहलका मचाया हुआ है। रिलायंस जियो के मुकाबले में एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां भी लगातार सस्ते प्लान पेश कर रही हैं। इसी बीच सरकार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि कि बीएसएनएल भी इस डेटा वॉर में कूद गई है।
बीएसएनएल ने रिलायंस जियो और एयरटेल के मुकाबले एक शानदार प्लान पेशकिया है। जिसके तहत बीएसएनएल अपने ग्राहकों को हर दिन 1जीबी डेटा उपलब्घ करा रही है। इस प्लान की कीमत 349 रुपए है। इसके तहत कंपनी डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। ऑनलाइन टेक्नोलॉजी मैगजीन टेलीकॉमटॉक की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 54 दिन की होगी। इस प्रकार ग्राहक कुल 54 जीबी डेटा का लाभ यूज़र उठा पाएंगे। डेटा के अलावा बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दे रही है।
देखा जाए तो यह प्लान जियो के 349 रुपये वाले प्लान के काफी करीब है। जियो के इस प्लान में वर्तमान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। लेकिन यहां कंपनी 70 दिनों की वैलिडिटी देती है, यानि कि 14 दिन ज्यादा। बीएसएनएल की 4जी सेवा केरल के कुछ सर्कल में ही है। बाकी जगह सरकारी टेलीकॉम कंपनी 3जी सेवा ही प्रदान करती है। वहीं, जियो 4जी सेवा ही देशभर में मुहैया करवाती है।
वहीं 349 रुपए के प्लान की बात करें तो इसी कीमत पर वोडोफोन ने भी एक प्लान पेश किया है। रिलायंस जियो और एयरटेल की टक्कर में पेश किए गए इस प्लान में वोडाफोन मात्र 349 रुपए में 3 जीबी प्रति दिन डेटा उपलब्ध करा रही है। इससे पहले कंपनी 569 रुपए में 3 जीबी का प्लान पेश कर चुकी है। लेकिन दोनों ही प्लान की वैलिडिटी में अंतर है। जहां 569 रुपए के प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं अब लॉन्च किए गए 349 रुपए के प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी ही मिलेगी।