नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर ग्राहकों को कॉलिंग की आजादी देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने विशेष ऑफर्स की पेशकश शुरू कर दी है। इसमें सबसे आगे सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार नगर लिमिटेड) और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरसेल हैं। बीएसएनएल 15 अगस्त से अपने ग्रहकों के लिए फ्री कॉलिंग सर्विस शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत बीएसएनएल के ग्राहक प्रत्येक रविवार अपने लैंडलाइन से पूरे भारत में किसी भी मोबाइल नेटवर्क और लैंडलाइन पर पूरे दिन फ्री में बात कर सकेंगे। इसके साथ BSNL फ्री नाइट कॉलिंग सर्विस भी ऑफर कर रही है। इसमें हर रोज रात 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक लैंडलाइन ग्राहक मुफ्त में नाइट कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। BSNL अपनी यह सुविधा 15 अगस्त से लागू करेगी।
यह भी पढ़ें- सस्ता हो सकता है मोबाइल पर बात करना, इंटर-कनेक्ट शुल्क की समीक्षा पर विचार कर रहा है ट्राई
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन
4G smartphones under 5K new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
नए लैंडलाइन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए BSNL ने स्वातंत्रता दिवस के मौके पर नए लैंडलाइन टैरिफ को लॉन्च करने की योजना बनाई है। नए लैंडलाइन ग्राहकों को पहले 6 महीने तक हर महीने 49 रुपए ही देने होंगे और 6 महीने के बाद उनके नंबर सामान्य योजना के लिए बदल दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत फ्री कॉलिंग की सेवा नहीं दी जाएगी। इसमे BSNL के किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने पर 1 रुपए और अन्य किसी नेटवर्क पर 1.20 रुपए प्रति मिनट के दर से चार्ज लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- एयरसेल-मैक्सिस सौदा: CBI की मलेशियाई कारोबारियों के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए अर्जी
इसमें किसी भी तरह का कोई भी इन्सटॉलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। इस योजना के तहत ग्राहकों को रविवार पूरे दिन फ्री और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्राहकों को BSNL का प्रीपेड सिम भी फ्री दिया जाएगा।
एयरसेल देगी 123 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
मोबाइल सेवा प्रदाता एयरसेल ने अपने ग्राहकों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर एक विशेष पेशकश एयरसेल का आजादी ऑफर लाने की घोषणा की है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस पेशकश में वाउचर की कीमत 123 रुपए है। इसके जरिए ग्राहक दिन भर जितनी मर्जी चाहें लोकल कॉल और अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड कर सकेंगे। कंपनी की इस पेशकश में लोकल कॉल और डेटा इस्तेमाल करने पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी।
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने कहा कि इस योजना के जरिए हम लगात की बाधा हटा रहे हैं। हम अपने ग्राहकों के साथ अपने संबंधों को सचमुच बड़ा मान देते हैं और स्वाधीनता दिवस पर उनकी खुशी में हमारी भागीदारी का यह एक तरीका है।