नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 23 जनवरी को खुलेगा। देश के दूसरे सबसे बड़े एक्सचेंज को इस आईपीओ से 1350 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।
- बीएसई के 300 से ज्यादा शेयरहोल्डर्स तीन दिनों में 1.54 करोड़ शेयर की बिक्री करेंगे।
- बीएसई ने कहा है कि उसके शेयर प्रतिद्वंदी एनएसई पर तीन फरवरी या इसके आसपास लिस्ट किया जाएगा।
- बीएसई का आईपीओ एनएसई से पहले आ रहा है। एनएसई ने पिछले महीने ही दस्तावेज दाखिल किए हैं।
- बीएसई के आईपीओ के बिक्री मूल्य का दायरा 800 से 850 रुपए प्रति शेयर रहने की उम्मीद है।
- इस ऑफर के जरिये बीएसई के मौजूदा शेयरधारक तकरीबन 1350 करोड़ रुपए मूल्य की हिस्सेदारी बेचेंगे।
- बीएसई के वर्तमान में 302 शेयरधारक हैं, जिसमें सिंगापुर एक्सचेंज और सिटीग्रुप यूनिट भी शामिल हैं।
- बीएसई का इश्यू 25 जनवरी को बंद होगा।
- सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज (4.67 प्रतिशत), जॉर्ज सोरोस प्रवर्तित क्वांटम फंड (3.68 लाख शेयर) और एटीकस मॉरीशस (3.68 प्रतिशत) ऐसे शेयरधारकों में शामिल हैं जो अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेंगे।
- सेबी ने 3 जनवरी को बीएसई को आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी। बीएसई ने 9 सितंबर को आवेदन जमा किया था।