Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बीएसईएस डिस्कॉम ने दिल्ली में कैशबैक योजना शुरू की, 40 लाख यूजर्स को होगा फायदा

बीएसईएस डिस्कॉम ने दिल्ली में कैशबैक योजना शुरू की, 40 लाख यूजर्स को होगा फायदा

बीएसईएस डिस्कॉम बीवाईपीएल और बीआरपीएल ने दिल्ली के अपने करीब 40 लाख उपभोक्ताओं के लिए कैशबैक योजना की घोषणा की है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : January 19, 2018 12:54 IST
Power
Power

नयी दिल्ली। बीएसईएस डिस्कॉम बीवाईपीएल और बीआरपीएल ने दिल्ली के अपने करीब 40 लाख उपभोक्ताओं के लिए कैशबैक योजना की घोषणा की है। बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना के तहत उपभोक्ता समय पर मोबाइल वॉलेट के जरिये बिलों के भुगतान पर 1,200 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। 

दोनों बिजली वितरण कंपनियों बीएसईएस राजधानी पावर लि. और बीएसईएस यमुना पावर लि.ने इस योजना के लिए मोबिक्विक से करार किया है। प्रवक्ता ने कहा कि कैशबैक योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को बिल का भुगतान मोबिक्विक वेबसाइट या मोबाइल एप से करना होगा। 

उपभोक्ताओं को जनवरी, फरवरी और मार्च, 2018 के लिए अपने बिलों का समय पर भुगतान करने पर 300 रुपये मासिक का कैशबैक मिलेगा। प्रवक्ता ने कहा कि अप्रैल के बिल का 31 मार्च या उससे पहले भुगतान करने पर उपभोक्ता 300 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement