Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSE का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटा, अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में हुआ 64 करोड़ रुपए का मुनाफा

BSE का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटा, अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में हुआ 64 करोड़ रुपए का मुनाफा

एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजारों में से एक BSE का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटकर 63.73 करोड़ रुपए रह गया है।

Abhishek Shrivastava
Published : February 15, 2017 16:15 IST
BSE का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटा, अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में हुआ 64 करोड़ रुपए का मुनाफा
BSE का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटा, अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में हुआ 64 करोड़ रुपए का मुनाफा

नई दिल्ली। एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजारों में से एक बंबई शेयर बाजार (BSE) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटकर 63.73 करोड़ रुपए रह गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 76.73 करोड़ रुपए था।

  • बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 174.72 करोड़ रुपए रही है।
  • जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 160.56 करोड़ रुपए थी।
  • आलोच्य अवधि में बीएसई का कुल व्यय 112.36 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 97.78 करोड़ रुपए था।
  • एकल आधार पर बीएसई का शुद्ध लाभ बढ़कर 70.07 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 32.37 करोड़ रुपए था।
  • बीएसई की कुल आय 122.56 करोड़ रुपए रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 108.53 करोड़ रुपए थी।
  • इस महीने की शुरुआत में ही बीएसई ने अपने शेयर एनएसई पर सूचीबद्ध कराए हैं।
  • आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने वाला वह देश का पहला शेयर बाजार है।

तीन एसएमई के आईपीओ आएंगे इस महीने बाजार में

  • तीन लघु एवं मझौले उद्यम (एसएमई) के आईपीओ इस महीने पूंजी बाजार में आने हैं। इनमें नीतिराज इंजीनियर्स, ग्लोबल एजूकेशन व तन्वी फूड्स हैं।
  • इसी तरह कृष्णा फोसचेम की आरंभिक शेयर बिक्री योजना चल रही है जबकि स्टील सिटी सिक्युरिटीज की आरंभिक शेयर बिक्री इसी महीने बंद हुई।
  • मसौदा विवरणिकाओं के अनुसार नीतिराज इंजीनियर्स की 22.01 करोड़ रुपए, ग्लोबल एजूकेशन की 10 करोड़ रुपए व तन्वी फूड्स इंडिया की 6.6 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
  • नीतिराज इंजीनियर्स का आईपीओ 20 फरवरी से एक मार्च तक खुला रहेगा। ग्लोबल एजूकेशन का निर्गम 16-21 फरवरी तक तथा तन्वी फूड्स का निर्गम 17-22 फरवरी तक खुला रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement