Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. निवेशकों के एक दिन में 1.54 लाख करोड़ रुपए स्‍वाहा, BSE कंपनियों का मार्केट कैप 100 लाख करोड़ से नीचे

निवेशकों के एक दिन में 1.54 लाख करोड़ रुपए स्‍वाहा, BSE कंपनियों का मार्केट कैप 100 लाख करोड़ से नीचे

सोमवार को बीएसई सेंसेक्‍स में आई 538 अंकों की बड़ी गिरावट ने निवेशकों के 1.54 लाख करोड़ रुपए स्‍वाहा कर दिए।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 04, 2016 19:38 IST
निवेशकों के एक दिन में 1.54 लाख करोड़ रुपए स्‍वाहा, BSE कंपनियों का मार्केट कैप 100 लाख करोड़ से नीचे
निवेशकों के एक दिन में 1.54 लाख करोड़ रुपए स्‍वाहा, BSE कंपनियों का मार्केट कैप 100 लाख करोड़ से नीचे

मुंबई। भारतीय स्‍टॉक मार्केट में भारी बिकवाली के चलते सोमवार को निवेशकों की कुल संपत्ति 100 लाख करोड़ रुपए के स्‍तर से नीचे आ गई है। सोमवार को बीएसई में आई 538 अंकों की भारी गिरावट के साथ ही एक दिन में बीएसई पर लिस्‍टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटालाइजेशन 1.54 लाख करोड़ रुपए कम हो गया है।

निवेशकों की कुल संपत्ति, जिसकी सभी लिस्‍टेड स्‍टॉक के संयुक्‍त वैल्‍यू के आधार पर गणना की जाती है, 1.54 लाख करोड़ रुपए कम होकर सोमवार को 99,39,378 लाख करोड़ रुपए रह गई, जो कि अंतिम ट्रेडिंग सत्र यानि पिछले शुक्रवार को 100.93 लाख करोड़ रुपए थी। पिछले तीन महीने में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्‍स सोमवार को 537.55 अंक गिरकर 26,000 के स्‍तर से नीचे आ गया है। शुरुआत से बीएसई-30 शेयर सेंसेक्‍स अंतिम समय तक निगेटिव जोन में बना रहा और शाम को 537.55 अंक या 2.05 फीसदी गिरक 25,623.35 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ। 22 सितंबर के बाद यह सबसे ज्‍यादा गिरावट के साथ बंद होने वाला दिन है। सेंसेक्‍स के 30 शेयरों में से 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

बिकवाली के दबाव से अन्‍य बाजार भी अछूते नहीं रहे। मिड-कैप इंडेक्‍स 1.20 फीसदी और स्‍मॉल-कैप 1.11 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई पर लिस्‍टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 28 नवंबर 2014 को 100 लाख करोड़ के स्‍तर पर पहुंचा था। बीएसई मार्केट वैल्‍यू के मामले में दुनिया के टॉप 10 सबसे बड़े एक्‍सचेंज की लिस्‍ट में शामिल है, जबकि सबसे ज्‍यादा कंपनियों के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा प्‍लेटफॉर्म है। 2.9 करोड़ से ज्‍यादा निवेशक इस प्‍लेटफॉर्म पर ट्रेड करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement