नयी दिल्ली। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 3.64 प्रतिशत घटकर 248.64 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 258.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 7.03 प्रतिशत बढ़कर 2,767.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,585.84 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी की एक अनुषंगी में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की वजह से कंपनी को 15.61 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च करना पड़ा।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा कि हम बाजार से अधिक तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कमजोर मांग के दौर में भी हमने अपनी बाजार स्थिति मजबूत की है। पूर्ण खाद्य कंपनी बनने की हमारी यात्रा बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही है। हमारे नए उत्पादों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।