Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ब्रेग्जिट विधेयक पर हाउस ऑफ लॉर्ड्स में थेरेसा मे की दूसरी हार, पक्ष में 366 और विरोध में पड़े 268 वोट

ब्रेग्जिट विधेयक पर हाउस ऑफ लॉर्ड्स में थेरेसा मे की दूसरी हार, पक्ष में 366 और विरोध में पड़े 268 वोट

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में ब्रेग्जिट विधेयक पर दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

Manish Mishra
Published : March 08, 2017 11:48 IST
ब्रेग्जिट विधेयक पर हाउस ऑफ लॉर्ड्स में थेरेसा मे की दूसरी हार, पक्ष में 366 और विरोध में पड़े 268 वोट
ब्रेग्जिट विधेयक पर हाउस ऑफ लॉर्ड्स में थेरेसा मे की दूसरी हार, पक्ष में 366 और विरोध में पड़े 268 वोट

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में ब्रेग्जिट विधेयक पर दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। सदन में इस मांग के पक्ष में 366 मत पड़े कि यूरोपीय संघ से अलग होने की अंतिम शर्तों के लिए एक अर्थपूर्ण संसदीय मतदान कराया जाए। वहीं इसके विरोध में 268 वोट पड़े।

यह भी पढ़ें :Idea ने शुरू की स्पेशल नई सर्विस, अब ऐसे बिना नंबर बताए करा सकते है फोन रिचार्ज

  • कल तीन घंटे की बहस के बाद सदन ने विधेयक में संशोधन कर दिया।
  • यह विधेयक थेरेसा को ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के इरादे को अधिसूचित करने का अधिकार देता है और ब्रेग्जिट की आधिकारिक वार्ताएं शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करता है।
  • मंत्रियों ने कहा कि यह निराशाजनक है और जब विधेयक हाउस ऑफ कॉमन्स में वापस आएगा तो हम इसे पलटने की कोशिश करेंगे।
  • एक मार्च को थेरेसा को ब्रेग्जिट के मुद्दे पर अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा था।
  • तब हाउस ऑफ लॉड्र्स ने एक संशोधन के पक्ष में मतदान किया था।
  • यह संशोधन ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ को छोड़े जाने के बाद संघ के नागरिकों को ब्रिटेन में अधिकार देने की गारंटी देने के लिए था।

यह भी पढ़ें : खास तौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए हैं ये बीमा प्रोडक्‍ट, जरूरत के अनुरूप उठाएं लाभ

  • हालिया हार ने थेरेसा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
  • इससे पहले वह आश्वस्त थीं कि विधेयक समय पर पारित हो जाएगा और मार्च के अंत तक दो वर्षीय निकासी प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।
  • संसदीय वेबसाइट के अनुसार, हाउस ऑफ लॉर्ड्स में मतदान वर्ष 1831 के बाद उच्चतम रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement