Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जीएसटी मे कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने में सुस्ती दिखाते हैं ब्रांड, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जीएसटी मे कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने में सुस्ती दिखाते हैं ब्रांड, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एक सर्वे में कहा गया है कि उपभोक्ता चाहते हैं कि मुनाफाखोरी रोधक जांच का मामला सिर्फ उस उत्पाद तक सीमित नहीं रहनी चाहिए जिसके बारे में शिकायत की गई है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 20, 2019 8:42 IST
GST, GST rate, Brands, Goods and services tax- India TV Paisa

जीएसटी मे कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने में सुस्ती दिखाते हैं ब्रांड: रिपोर्ट

नयी दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने में ब्रांड सुस्ती दिखाते हैं। एक सर्वे में कहा गया है कि उपभोक्ता चाहते हैं कि मुनाफाखोरी रोधक जांच का मामला सिर्फ उस उत्पाद तक सीमित नहीं रहनी चाहिए जिसके बारे में शिकायत की गई है। लोकल सर्किल्स ने जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक स्थानांतरित होने के बारे में एक सर्वे किया है। 

सर्वे के अनुसार, 'सिर्फ 12 प्रतिशत लोगों का कहना था कि निचले कर का पूरा लाभ उन्हें मिला है। वहीं 23 प्रतिशत ने कहा कि कर में कटौती का आंशिक लाभ ही उपभोक्ताओं को दिया जाता है। वहीं 47 प्रतिशत की राय थी कि कर कटौती का कोई लाभ उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाता। 18 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है।' 

बता दें कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का उद्देश्य देश में कर ढांचे को सुगम करना है। जीएसटी लागू होने के बाद से जीएसटी परिषद की कई बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में विभिन्न उत्पादों और सेवाओं पर कर की दर घटाई गई हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement