Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BPL ने किया नए सेगमेंट में प्रवेश, स्‍मार्ट सिटी के लिए करेगी घरेलू निगरानी कैमरों का निर्माण

BPL ने किया नए सेगमेंट में प्रवेश, स्‍मार्ट सिटी के लिए करेगी घरेलू निगरानी कैमरों का निर्माण

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म BPL ने घरेलू इस्तेमाल वाले निगरानी कैमरों के बाजार में कदम रखते हुए नए उत्पाद पेश किए, जिनकी शुरुआती कीमत 1000 रुपए है।

Surbhi Jain
Updated : May 09, 2016 13:42 IST
BPL ने किया नए सेगमेंट में प्रवेश, स्‍मार्ट सिटी के लिए करेगी घरेलू निगरानी कैमरों का निर्माण
BPL ने किया नए सेगमेंट में प्रवेश, स्‍मार्ट सिटी के लिए करेगी घरेलू निगरानी कैमरों का निर्माण

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म BPL ने घरेलू इस्तेमाल वाले निगरानी कैमरों के बाजार में कदम रखते हुए  नए उत्पाद पेश किए, जिनकी शुरुआती कीमत 1000 रुपए है। कंपनी अगले दो-तीन साल में इस (होम ऑटोमेशन व सर्विलांस) खंड में 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है। बीपीएल अपने ऑटोमेशन समाधान व निगरानी उत्पाद बीपीएल आईक्यू ब्रांड नाम से बेचेगी।

कंपनी ने निगरानी कैमरा खंड में कदम रखा और इस खंड में वृद्धि के लिए उसे सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना से बड़ी उम्मीद है। कंपनी अपनी खुदरा बिक्री को बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है। बीपीएल के सीईओ विजय कुमार ने कहा, इस समय होम ऑटोमेशन व सर्विलांस खंड का बाजार 3,000 करोड़ रुपए से अधिक का है। हम अगले 2-3 साल में लगभग 10 फीसदी बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि ऑटोमेशन का कुल अनुमानित बाजार आकार 600 करोड़ रुपए व सर्विलांस कारोबार का बाजार 2500 करोड़ रुपए का है।

कंपनी ने बीपीएल आईक्यू स्मार्ट ऑटोमेशन व बीपीएल आईक्यू स्मार्ट सर्विलांस श्रेणी के उत्पादों के लिए देश भर में 10 वितरक व 300 से अधिक डीलर नियुक्त किए हैं। कंपनी ने बीपीएल आईक्यू स्मार्ट सर्विलांस खंड में इस समय लगभग 80 उत्पाद पेश किए हैं। कंपनी आगे चलकर इस संख्या को बढ़ाएगी। बीपीएल होम ऑटोमेशन सिस्टम में उत्पादों का शुरुआती मूल्य 50,000 रुपए है, जबकि बीपीएल आईक्यू स्मार्ट सर्विलांस कैमरा उत्पादों का शुरुआती मूल्य 1000 रुपए है। स्मार्ट शहर परियोजना के लिए कंपनी ने प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सिस्को से गठजोड़ किया है। इसके तहत वह स्मार्ट शहर परियोजनाओं के लिए मिलकर बोली लगाएगी।

यह भी पढ़ें- ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते विंडो AC

यह भी पढ़ें- गर्मी में घर को कर दे ठंडा, ये हैं 10000 रुपए से कम कीमत वाले जंबो कूलर्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail